100 रुपए के पीछे की हत्या पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

 आशीष यादव, धार

पुलिस थाना कोतवाली धार को मिली बडी सफलता । हत्या के प्रकरण में किया 24 घण्टे में आरोपियों का पर्दाफाश | प्रकरण के दो आरोपी गिरफ्तार । घटना दिनांक को रात्री में आरोपी छोटु पिता रमेशचंद भील उम्र 20 साल निवासी पाडलिया धार . राहुल पिता सूरज भील उम्र 20 साल निवासी पाडलिया व साक्षी अरूण पिता गंगाराम भील निवासी पाडलिया धार व दिलिप काला पिता रमेशचंद भोई निवासी पाडलिया के मध्य 100 रूपये लेन देन को लेकर विवाद को हो रहा था । विवाद के दौरान आरोपी राहुल ने दिलिप काला को सिर मे लट्ठ मार दिया था । इसी दौरान दिलिप काला का चाचा मृतक बृजलाल पिता हीरालाल कहार उम्र 42 साल निवासी पाडलिया का बीच - बचाव कराने लगा तभी आरोपी छोटु पिता रमेशचंद भील ने बृजलाल को पेट में चाकू मार दिया था जिसकी ईलाज के दौरान एमवायएच इंदौर में मृत्यु हो गई । प्रकरण की गंभीरता देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार आदित्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रसिंह धुर्वे एवं थाना प्रभारी कोतवाली समीर पाटीदार के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से आरोपी छोटु पिता रमेशचंद भील उम्र 20 साल निवासी पाडलिया धार राहुल पिता सूरज भील उम्र 20 साल निवासी पाडलिया को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू व लाठी जप्त की गई । महत्वपूर्ण भूमिका उक्त कार्यवाही करने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली श्री समीर पाटीदार , उनि अशोक लहरी कार्यवाहक सउनि हेमंत राजपुरोहित , प्रआर 582 मितेश सिंह , का.प्रआर 94 धर्मेन्द्र , का . प्रआर 216 सुनिल , का . प्रआर 639 आशिफ का सराहनीय योगदान रहा । 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र