झाबुआ से पकड़ा 10 हजार का फ़रारी इनामी आरोपी गिरफ्तार

आशीष यादव, धार

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार द्वारा चलाये जा रहे फरारी अभियान के तहत श्रीमान एसडीओपी महोदय सरदारपुर के मार्गदर्शन में घटना दिनांक 10/08/2021 की रात 3 बजे ग्राम बेवटा थाना राजगढ़ गौरी ढाबा पर अज्ञात बदमाश द्वारा डकैती डाली थी जो डकैती के दौरान बदमाशों द्वारा लूट पाट कर ढाबा मालिक द्वारा चिल्लाने पर बचाव मे आये ग्रामीण करण उर्फ भीमा पिता श्यामा कटारा भील निवासी ग्राम बेवटा की 12 बोर क 12 बोर बंदूक से गोली मार कर हत्या कर दी थी । फरियादी कैलाश पिता श - भुताल भील निवासी ग्राम बेवटा की रिपोर्ट पर थाना राजगढ पर अपराध क्रमांक 333/2021 धारा 396,397 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना की गई , पतारसी के दौरान आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धरमू पिता डूंगरसिंह भील निवासी ग्राम तेजारिया जिला झाबुआ ( म.प्र . ) , सुरेश पिता अकरम भील निवासी ग्राम मे गेटा थाना टाण्डा जिला धार ( म.प्र . ) को दिनांक 02/09/2021 को गिरफ्तार कर जेल सरदारपुर भेजा गया है । शेष आरोपी कमलसिंह पिता माउजिया भील निवासी ग्राम तेजारिया थाना झाबुआ , खुरपसिंह पिता हट्टू भील निवासी ग्राम घावलिया , भवरसिंह पिता खुमसिंह भील निवासी ग्राम घावलिया , मोहब्बतसिंह पिता दरियावसिंह भील निवासी ग्राम तेजारिया जिला झाबुआ ( म.प्र . ) , दिनेश पिता सेकु भील निवासी घोघदडी थाना टाण्डा जिला धार , दिल्लु उर्फ दिलीप पिता खुमसिंह भील निवासी ग्राम घावलिया , बनसिंह पिता हेमराज सिंगाड जाति भील निवासी ग्राम तेजारिया थाना झाबुआ के घटना दिनांक से फरार होने से धारा 173 ( 8 ) जा.फौ. के तहत फरारी मे चालान पेश किया गया था । आरोपी बनसिंह पिता हेमराज सिंगाड जाति भील निवासी ग्राम तेजारिया थाना झाबुआ की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार द्वारा बदमाश की गिरफ्तारी पर 10 / - हजार रुपये का ईनाम की घोषणा की गई है । • गिरफ्तार बदमाश का नाम : बनसिंह पिता हेमराज सिंगाड जाति भील निवासी ग्राम तेजारिया थाना झाबुआ जिला झाबुआ ( म.प्र . ) • बदमाश की गिरफ्तारी मे निरीक्षक रतनलाल मीणा थाना प्रभारी , उनि भूपेन्द्रसिंह परिहार , उनि राजू मकवाना , सउनि रामसिंह हटीला , सउनि राजेश चौहान , सउनि राजाराम भगौरे , प्र . आर . 29 प्रेमपालसिंह , आर . 436 सत्यपाल , आर .961 लाखनसिंह , आर .417 प्रदीप भदौरिया , आर .113 जितेन्द्र भूरिया , आर . आदर्श ( सायबर सेल धार ) की सराहनीय भूमिका रही । 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र