एक्टिव केस अब बढकर हुए 1241, 115 मरीज पूर्णतः स्वस्थ होने पर हुए डिस्चार्ज
आशीष यादव, धार।
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी हैं, जहां एक सप्ताह पहले तक 200 से अधिक मरीजों की रिपोर्ट विभाग को पॉजिटिव प्राप्त हो रही थी। वहीं अब यह आंकडा 100 मरीजों के अंदर आ चुका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे कोरोना की कम हुई रफ्तार नहीं मान रहा हैं, विभाग की माने तो फरवरी माह के दूसरे सप्ताह बाद कोरोना के मरीज पुन बढेंगे। विभाग द्वारा जारी होने वाले हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में संक्रमण के 77 नए मरीज मिले हैं। वर्तमान में संक्रमण की दर 14 प्रतिशत के करीब पहुंच चुकी हैं। जिले में सबसे अधिक मरीज धार शहर में 682, कुक्षी में 93, मनावर में 120 सहित अन्य क्षेञों में संक्रमित होकर होम आइसोलेशन के तहत अपना उपचार ले रहे है।
1241 मरीज एक्टिव
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं, होम आइसोलेशन में होने के कारण विभाग ने अपने पोर्टल से इन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। साथ ही नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 1241 हो चुके है। इन मरीजों में कोविड अस्पताल में 16 मरीज भर्ती है। विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन 1400 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट आने में दो दिन का समय लगता है।
खास-खास
जिले की पॉजिटिव रेट - 14.22 प्रतिशत
संक्रमण से कुल मौत - 314
पिछले 24 घंटे में नेगेटिव रिपोर्ट - 761
जांच हेतु भेजे गए सैंपल - 1404
होम आइसोलेशन में मरीज - 1225
addComments
एक टिप्पणी भेजें