2 दिवसीय प्रदेशस्तरीय डॉक्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

आशीष यादव, धार

इंडियन डेंटल एसोसिएशन(IDA) के तत्वाधान मे 2 दिवसीय प्रदेश स्तरीय डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूनार्मेंट का भव्य शुभारंभ 

मुख्य अतिथि डॉ शिरीष रघुवंशी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धार) व विशेष अतिथि क्रमशःडॉ एमएल मालवीय सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय धार,आईडीए स्टेट प्रेजिडेंट डॉ प्रतिमा वाजपेयी,सीएसपी श्री देवेन्द्र धुर्वे नगर पुलिस अधीक्षक , डॉ कृष्णकांत सोनी जिला स्वास्थ्य अधिकारी),डॉ अनिल वर्मा ब्लड बैंक अधिकारी),डॉ सुधीर मोदीजिला टीकाकरण अधिकारी ,डॉ संजय जोशी अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, छोटू शास्त्री ,डॉ शरद विजयवर्गीय अध्यक्ष एनआईएमए (NIMA)), अरविंद डांगी रक्षित निरीक्षक , समीर पाटीदार थाना प्रभारी कोतवाली धार), कृष्णकांत पटेलएमडी पाटीदार हॉस्पिटल) रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। एसपीडीए(SPDA)संस्था के नन्हे बच्चो के साथ राष्ट्रीयगान के बाद आतिशबाजियों के बीच मैचेस का आगाज़ हुआ। सभी प्रतिभागी टीम कैप्टन्स डॉ तरुण पंड्या आईडीए धार, डॉ अमित प्रताप सिंह बघेल आईडीए इंदौर,डॉ सैय्यद फ़िरोज़ आईडीए भोपाल व डॉ अभिषेक सिसौदिया आईडीए उज्जैन तथा डॉ गिरिराज भूर्रा एमपीएमओ धार , डॉ शरद विजयवर्गीय एनआईएमए(NIMA) धार ने अपनी अपनी टीमो के साथ पंक्तिबद्ध होकर कार्यक्रम के अतिथिगणों से परिचय किया।


 टूर्नामेंट के मैचेस का विवरण

लीग मैच के प्रथम राउंड में 3 मैच हुए। प्रथम मैच आईडीए भोपाल बनाम आईडीए इंदौर के बीच खेला गया जिसमें टीम भोपाल विजयी रही।

 द्वितीय मैच आईडीए उज्जैन बनाम एमपीएमओ धार के बीच खेला गया जिसमे टीम उज्जैन विजयी रही।

 तृतीय मैच आईडीए धार बनाम टीम एनआईएमए(NIMA)के बीच खेला गया जिसमें टीम आईडीए धार विजयी रही। अगले दिन दिनांक 27 फरवरी को द्वितीय लीग मैच के 3 शेष मैच हुए। प्रथम मैच टीम आईडीए बनाम टीम एनआईएमए धार के बीच हुआ जिसमें टीम उज्जैन विजयी रही। 

दूसरा मैच टीम भोपाल बनाम टीम एमपीएमओ धार के बीच खेला गया जिसमे टीम भोपाल विजयी रही। 

तीसरे लीग मैच में आईडीए टीम इंदौर ने टीम आईडीए धार को परास्त कर अंक तालिका में अपनी जगह बनाई। 

अंक तालिका अनुसार टॉप 4 टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई जो कि क्रमशः टीम आईडीए उज्जैन, आईडीए भोपाल, आईडीए धार व आईडीए इंदौर थी। सेमीफाइनल का प्रथम मैच आईडीए धार बनाम आईडीए उज्जैन के बीच हुआ जिसमें टीम आईडीए धार विजयी होकर पहली फाइनलिस्ट टीम बनी। दूसरे सेमीफइनल में टीम आईडीए भोपाल ने टीम आईडीए इंदौर को परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच टीम आईडीए धार बनाम टीम आईडीए भोपाल के बीच हुआ जिसमें टीम आईडीए भोपाल विजयी रही। 


टीम धार से 2 लीग मैच में डॉ तरुण पंड्या व मुकेश जाट मेन ऑफ द मैच रहे, फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच डॉ रिज़वान रहे व मैन ऑफ द सीरीज डॉ तरुण पंड्या रहे , बेस्ट फील्डर का खिताब डॉ दिनेश मिश्रा ने अपने नाम किया। आईडीए धार उपाध्यक्ष डॉ नंदन वैद्य ने सभी टीम कैप्टेन्स से मैच पश्चात संवाद किया । अंत मे टीम आईडीए भोपाल कप्तान डॉ सय्यद फ़िरोज़ ने विनर ट्रॉफी और मेजबान टीम आईडीए धार कप्तान डॉ तरुण पंड्या ने रनरअप ट्रॉफी के साथ टीमों ने एक दूसरे को बधाई दी। 


पुरस्कार वितरण ट्रॉफी वितरण समारोह

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एमपी स्टेट आईडीए प्रेजिडेंट डॉ प्रतिमा वाजपेयी, आईडीए धार संरक्षक डॉ कमल जैन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रुप फार्मास्युटिकल्स तथा शहर के पाटीदार चिकित्सा सेवा संस्थान ,आशीर्वाद डायग्नोस्टिक सेन्टर , महाजन हॉस्पिटल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का सराहनीय सहयोग रहा। समस्त आईडीए टीम धार ने सराहनीय कार्य किया जिसमें डॉ अनमोल भायल , डॉ अमर त्रिवेदी, डॉ नंदन वैद्य ,डॉ पलाश जैन, डॉ रवि गांधी, डॉ हसन अली, डॉ शुभम काला, डॉ दीपक जोशी, डॉ पलाश जैन, डॉ शांतनु वाटवे, डॉ गौरव गुप्ता।

 संरक्षक डॉ. कमल जैन ,डॉ जीवेश जेम्स, डॉ. संजय भंडारी, का योगदान रहा। मार्गदर्शक डॉ. रितेश व्यास , डॉ. प्रताप धवले रहे। डॉ संजय भंडारी ने मंच संचालन किया। मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव टीम लीडर दिनेश चौधरी , निकुंज शर्मा, अभिमन्यु राजपूत, अमित सिंह, उमंग, इरफान ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया। रॉकी मक्कड़ प्रिंस स्टूडियो धार व उनकी टीम द्वारा इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण भी यु ट्यूब(you tube) पर किया गया जिसे हज़ारों दर्शकों ने घर से इस क्रिकेट टूनार्मेंट का आनंद लिया और सुर्खिया बटोरी।आरिफ ने रात्रि कालीन मैच में लाइट्स लगाई। 

एमपीएमओ डॉक्टर श्री आशीष मिश्रा व डॉ संजय भंडारी की शानदार व शब्दों से भरी कमेंट्री ने समा बांधे रखा। साथ ही इसमें डिसेंट स्पोर्ट्स क्लब के श्री यूनुस शेख, श्री केतन कुचेकर, दिनेश व अन्य सहयोगियों ने पीच ग्राउंड की तैयारी तथा स्कोरर व अंपायर के रूप में सराहनीय कार्य किया। एसपीडीए कोच श्री राजीव डेविड व अन्य कोचेस ने भी सहयोग किया। 

नगर पालिका धार ,एसपीडीए का भी सहयोग रहा जिसका आभार मेजबान कमिटी ने व्यक्त किया। प्रदेश आईडीए IDA की तरफ से इस आयोजन की सराहना की जा रही है साथ ही धार IDA के सभी सदस्यों की प्रशंसा की गई व धार के मेडिकल तथा अन्य क्रिकेट एसोसिएशन इसी प्रकार से टूर्नामेंट के आयोजन करने हेतु उत्सुक दिखी जिसके लिए आईडीए धार अध्यक्ष डॉ तरुण पंड्या, आईडीए धार सचिव डॉ दिनेश मिश्रा, डॉ कमल जैन व समस्त आईडीए धार शाखा बधाई के पात्र है । उक्त जानकारी धार आईडीए के मीडिया प्रभारी डॉ अमर त्रिवेदी द्वारा दी गई। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र