झाबुआ जिले की समन्वयक संस्था में केंद्राध्यक्षों एवं सहायकों को परीक्षा की सामग्रीयों का किया गया वितरण

 यशवंत जैन, झाबुआ

माशिमं भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से एवं कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से होगी आरंभ, जिले में 49 केंद्रों पर होगा दोनो परीक्षाओं का आयोजन, 17 संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा की रहेगी विशेष व्यवस्था

झाबुआ। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा वर्तमान में मप्र में कोविड का प्रकोप कम होने से इस वर्ष ऑफलाईन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जो विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के दृष्टिगत काफी हद तक सहीं भी है। हाईस्कूल की परीक्षा 18 फरवरी से एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा 17 फरवरी से आरंभ होगी। दोनो परीक्षाओं का समय एक पाली में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है।

जानकारी देते हुए जिले की समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ के प्राचार्य महेन्द्रकुमार खुराना ने बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से आरंभ होकर 10 मार्च तक चलेगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक ही संचालित होगी। परीक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रहीं है। जिले में परीक्षा हेत कुल 49 केंद्र बनाए गए है। जिसमें 17 केंद्र संवदेनशील की श्रेणी में आने से यहां प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी।

ऑफलाईन परीक्षा से सुधरेगा शिक्षा का स्तर

ज्ञातव्य रहे कि पिछले वर्ष कोविड का अत्यधिक प्रकोप होने के कारण मप्र शासन द्वारा पूर्व कक्षाओं के परिणाम के आकलन के आधार पर ही विद्यार्थियों को उर्त्तीण करते हुए अंक निर्धारित किए गए थे, लेकिन इस बार यह काफी अच्छा है कि दोनो बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाईन होकर इससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर काफी सुधरेगा। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में प्रायवेट 959 एवं नियमित 11 हजार 177 इस प्रकार कुल 12 हजार 136 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में जिले में प्रायवेट 876 एवं नियमित 6 हजार 639, इस प्रकार कुल 7 हजार 515 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा सामग्रीयों का किया गया वितरण

14 फरवरी, सोमवार को जिले की समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ में सुबह 10 बजे से जिले के सभी 49 केंद्रों के केंद्रोध्यक्षों एवं सहायक केंद्राध्यक्षों को परीक्षा सामग्री, जिसमें मुख्य रूप से प्रश्न-पत्रों और उत्तर-पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। जिसे केंद्राध्यक्ष और सहायकों द्वारा संस्था परिसर में बने दो अलग-अलग स्टॉलों से कलेक्ट कर बाद परिसर में बैठकर उनका मिलान कर तथा व्यवस्थित कर अपने-अपने स्कूलों के वाहनों से ले जाया गया। परीक्षा सामग्री गोपनीय होकर सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा से पूर्व संबंधित पुलिस थानों या चौकियांे पर रहेगी। यह कार्य उत्कृष्ट उमा विद्यालय में शाम 5 बजे तक चला।

फोटो 010 -ः शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ में स्टॉल पर परीक्षा सामग्रीयों का वितरण करते हुए कर्मचारी।

फोटो 011 -ः केंद्र प्रभारियों ने संस्था परिसर में बैठकर सामग्रीयों का मिलान कर उन्हें व्यवस्थित किया। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र