आशीष यादव, धार
17 फरवरी से शुरू हो रही है कक्षा-10 व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं गोपनीय साम्रगी हुई वितरित
कोरोना की दो लहरों के बाद अब तीसरी लहर में परीक्षाओं का दौर सुचारु रूप से शुरू हो गया है। सोमवार को शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट विद्यालय से 10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा की परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा में परीक्षा प्रश्न पत्र को उत्कृष्ट विद्यालय से रवाना किया गया। सोमवार सुबह से ही केंद्राध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि पहुंचकर विद्यालय में सामग्री प्राप्त करने पहुंचे और अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रश्न पत्र की पेटी जमा की। बता दें कि जिलेभर में 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 86 केद्रों को असंवेदनशील माना गया है।13 परीक्षा केंद्र है संवेदनशील है वर्ष 2020 में कोरोनाकाल के चलते लाकडॉउन लगने से बोर्ड परीक्षाओं के कुछ प्रश्र पत्र शेष रह गए थे। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को दो विषयों में राहत दी गई थी। वहीं कक्षा 12वीं के प्रश्र पत्र तीन माह बाद लिए गए थे। वहीं बीते वर्ष दूसरी लहर में परीक्षाएं ही नहीं हो सकी थी। इस बार अब बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
कोविड संक्रमितों के लिए अलग से व्यवस्था
परीक्षाओं को लेकर बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी अध्यापन की तैयारियों जुट गए हैं। परीक्षा के दौरान केंद्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 9.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 9.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनिट के बाद परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। उसके पांच मिनट बाद 9.55 बजे प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। वहीं प्रवेश के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग व हाथ सेनेटाइज किए जाएंगे। साथ ही कक्षाओं में दूरी का पालन करवाया जाएगा। जबकि कोविड संक्रमित विद्यार्थी भी परीक्षा दे सकें, इसके लिए उसके संबंधित परीक्षा केंद्र पर रिवर्ज कक्ष में व्यवस्था रहेगी।
थानों में रखे गए प्रश्न-पत्र
बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र को जिला मुख्यालय से 13 वाहनों में कलेक्टर द्वारा प्रतिनिधियों व पुलिस सुरक्षा के बीच जिले के 18 थानों में रखा गया है। जिन्हें अब परीक्षा के दिन ही खोला जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा की गोपनीय सामग्री 4-1 की पुलिस गार्ड के साथ रवाना किया गया।
13 ब्लॉक से शिक्षक लेने पहुँचे
सामग्री का वितरण दो दिन हुआ। सोमवार को पहले दिन जिले के दूरदराज के ब्लॉक से शिक्षकों और केंद्राध्यक्षों को बुलवाया गया था। इस कारण बाग, गंधवानी, सरदारपुर, धरमपुरी, मनावर, कुक्षी, निसरपुर व उमरबन ब्लॉक के केंद्राध्यक्षों को सामग्री का वितरण किया गया। जबकि दूसरे दिन मंगलवार को बदनावर, धार, नालछा व पीथमपुर को सामग्री का वितरण किया जाना है। वही 14 फरवरी को बोर्ड परीक्षा की केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष की मीटिंग सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ने ली मूल्यांकन अधिकारी समन्वय संस्था के प्राचार्य अमिता वाजपेई व आनन्द पाठक उपस्थित थे।
बच्चों की स्थिति
- कक्षा-12वीं में १७ हजार ७१९ नियमित विद्यार्थी दर्ज है। जबकि २ हजार ८७७ प्राइवेट विद्यार्थी है। इस तरह कुल २० हजार ५९६ विद्यार्थी इस बार परीक्षा में शामिल होंगे।
- इसी तरह कक्षा-१०वीं में २५ हजार ४८३ नियमित व २ हजार ५४३ प्राइवेट विद्यार्थी दजै है। कुल २८ हजार २६ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे है।
यह है खास-खास
- ९९ केंद्र बनाए गए परीक्षा के लिए।
- १३ परीक्षा केंद्र है संवेदनशील
- ८६ परीक्षा केंद्र है असंवेदनशील।
- २५० शिक्षक होंगे परीक्षा में शामिल।
- २८०२६ विद्यार्थी है कक्षा-१०वीं में।
- २०५९६ विद्यर्थी है कक्षा-१२वीं में।
इनका कहना है~
सभी परीक्षा केंद्रों में साम्रगी भेज दी गई है वही परीक्षा को लेकर तैयारीया पुरी कर ली गई वही कोविड को देखते हुए केंद्रों पर पूरी सुरक्षा रखी जायेगी। ~~सुप्रिया बिसेन, सहायक आयुक्त, जनजातीय विभाग, धार
addComments
एक टिप्पणी भेजें