आशीष यादव, धारसवार
पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, गांव में पहुंचकर की पूछताछ
इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम झकनावदा फाटे पर चार पहिया वाहन सवार युवक से लूट की घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया हैं, युवक ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों से रुपए कलेक्शन करके लौट रहा था। इसी बीच बदमाशों ने पहले इको कार का कांच फोड़ा व युवक को डराकर 80 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पर राजगढ पुलिस टीम मौके पर पहुंची व कार सवार युवक से घटना को लेकर चर्चा की, इसके बाद रात्रि में 10-30 बजे मामले में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम राजगढ़ में पतंजलि कंपनी का सामान बेचने का स्टोर व्यापारी ललित कोठारी का हैं, व्यापारी के दो कर्मचारी प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पतंजलि कंपनी का सामान बेचते है। मंगलवार दोपहर को सेल्समैन गोपाल पिता रमेश चंद्र व ब्रदीलाल दोनों इको कंपनी की चार पहिया वाहन से राजगढ से ग्राम दत्तीगांव गए थे, यहां पर छोटे व्यापारियों को सामान बेचकर उनसे रुपए लेकर पुन राजगढ की ओर देर शाम को आ रहे थे। तभी रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने चार पहिया वाहन का पीछा किया, इसी बीच गाड़ी सड़क से नीचे उतरी तो बदमाशों ने गोपाल को डराकर रुपए लूटकर फरार हो गए। रात्रि में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सेल्समैन गोपाल ने बताया कि बदमाश मुंह पर कपडा बांधकर आए थे व उनकी उम्र करीब 25 से 30 साल के आसपास की है। बुधवार सुबह पुलिस टीम ग्राम दत्तीगांव पहुंची व जिन व्यापारियों से कर्मचारी रुपए लेकर आए थे, उनसे इस मामले में पूछताछ की गई। साथ ही बदमाशों के भागने वाले रोड पर भी पुलिस ने तलाश की है। किंतु अभी लूट करने वाले बदमाश फरार है।
इनका कहना है
दत्तीगांव से आते समय कार सवार कर्मचारियों से लूट की वारदात हुई हैं, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच जारी हैं, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा ~ रतनलाल मीणा, टीआई,राजगढ
addComments
एक टिप्पणी भेजें