राजस्व प्राप्ति के लिए अवकाश में भी खुला रजिस्ट्री कार्यालय, इक्का दुक्का ही आए आवेदन

आशीष यादव, धार

जहा एक ओर कोरोना से लेकर लगता बाजार प्रभावित हुए थे वही साथ ही राजस्व देने वाले विभागों पर भी इसका असर पड़ा था इसको लेकर प्रशासन ने अवकाश दिन शनिवार ओर रविवार को उप पंजीयन कार्यालय खुला रखने का निर्णय लिया। वही छुटी वाले दिनों में कुछ लोगो द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कराई गई। इससे पंजीयन विभाग लाखो रुपए की आय भी हुई है। जिला कलेक्टर स्थित जिला पंजीयन कार्यालय परिसर में उप पंजीयन कार्यालय सामान्य अवकाश पर रविवार को खोला गया था। सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक दफ्तर खुले रहने के दौरान मकान व जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे थे। इन रजिस्ट्रियों से सरकार को राजस्व की मिला।

छुटी होने के बाद भी रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे थे। इस रजिस्ट्री से विभाग आमदनी भी हुई है। वही मार्च को शासकीय अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे जिसे राजस्व की प्रप्ति होती रहेगी इन दोनों दिन भी जिले के सभी उप पंजीयन कार्यालय खुला रहे , ताकि लोग जमीन ,मकान की रजिस्ट्री करा सकेंगे। जिला मुख्यालय के अलावा, मनावर , उप पंजीयन कार्यालय में दोनों अवकाश के दिनों में जमीन की खरीदी-बिक्री का कार्य किया जाएगा।


आय बढ़ाने की कवायद:

वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में एक डेठ महा का समय शेष है। इस दौरान सालाना आय के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हानिरीक्षक पंजीयन ने जिला समेत प्रदेश के सभी उप पंजीयन कार्यालयों को शासकीय अवकाश में खोलने के लिए निर्दश जारी किए गए है।। दोनों दिन होगा सरकारी कामकाज आम जनता की सुविधा और शासकीय राजस्व संग्रहण की दृष्टि से जिले के सभी पंजीयन कार्यालयों सरकारी छुट्टी के दिनों में भी सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा। आने वाले दिन शासकीय अवकाश है, लेकिन इन दोनों अवकाश दिवसों में भी उपपंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।


धार एवं मनावर पंजीयन खुले रहे:

पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में राजस्व आय को बढ़ाने एवं आम नागरिकों को पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिए उप पंजीयक कार्यालय धार और मनावर अवकाश के दिन शनिवार खुले रहेगें तथा सामान्य कार्य दिवसों की भांति पंजीयन कार्य किया गया ।





टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र