भोजशाला में यज्ञ के साथ चार दिवसीय आयोजन की हुई शुरुआत

आशीष यादव, धार

धूमधाम से निकली शोभायात्रा बड़ी सख्या में समाजजन मौजूद 6 बजे से दर्शन के लिए पहुँचे

दोपहर में होने वाली आमसभा को दिल्ली के कपिल मिश्रा करेंगे संबोधित 

जिलेभर के हिंदू दर्शन के लिए भोजशाला पहुंचे 

बसंत पंचमी पर महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति द्वारा मां सरस्वती जन्मोत्सव शनिवार को धार में मनाया जा रहा हैं, सुबह यज्ञ के साथ चार दिवसीय आयोजन की शुरुआत हो गई है। जिलेभर के हिंदू समाज के लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में दर्शन व पूजन के लिए भोजशाला पहुंच गए है। इस मर्तबा 988 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा हैं, कुछ देर बाद शहर के उदाजीराव चौराहा लालबाग से शोभायाञा की शुरुआत होगी, जिसमें बडी संख्या में हिंदू समाज के युवा सहित अन्य लोग शामिल होंगे। नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए डेढ घंटे में शोभायाञा भोजशाला पहुंच जाएगा। इस याञा में बग्गी पर मां वाग्देवी का चिञ रहेगा, जिसे भोजशाला में पदाधिकारियों द्वारा ले जाया जाएगा। दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन भोजशाला में होगा, जिसके कुछ देर बाद धर्मसभा भोजशाला चौक में होगी। इस धर्मसभा को संबोधित करने के लिए दिल्ली के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा संबोधित करेंगे। साथ ही शाम के समय वेदारम्भ संस्कार के साथ यज्ञ हवन पूर्णाहूति के साथ होगा। 

पुलिस छावनी बनी धार नगरी

आयोजन को लेकर सुरक्षा दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, करीब 600 की संख्या में पुलिस जवान सहित राजस्व विभाग का अमला भी डयूटी कर रहा है। धार शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है, नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान मौजूद हैं, शहर की गलियों में बाइकर्स पुलिस सहित बाहरी हिस्से में पुलिस मोबाइल लगातार भ्रमण कर रही है। इसी तरह डीएसपी, टीआई, एसडीएम व तहसीलदार भी भोजशाला व परिसर में अपने फिक्स पाईंट पर मौजूद है।

बाज की तरह शहर पर नजर

पुलिस द्वारा शहर भर में घरों की छतों से नजर बनाई हुए थे वही दो दिन पहले से प्रशंसान में मोर्चा सँभाल लिया था वही शहर में अश्वबल से सकड़ी गलियों में गुम कर नजर बनाए वही कोई घटना ना उसको लेकर शहर पर में अगल टीम बनाकर भ्रमण कर रहे थे वही डॉन कैमरा से नजर बनाए रखें।

शहरभर में मंचो से हुआ शोभायात्रा का स्वागत 

वही शोभायात्रा में शहरभर में जगह-जगह हर समाज के लोगो द्वारा मंच लगाकर चल समारोह मां वाग्देवी के चित्र पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया युवा द्वारा नाचकर ध्वजा गुमकार कर शोभायात्रा की शोभा बढाई गई।

पैदल गुम कर देख रहे थे व्यस्था

बंसत पंचमी को शहर पैदल व्यवस्था देखी वही ग्रमीण डीआईजी चंदशेखर सोलंकी एडीएम श्रगार श्रीवास्तव द्वारा व एसपी रोहित कासवानी एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार एसडीएम नेहा शिवहरे, वीरेंद्र कटारे ,तहसीलदार विनोद राठौड़ , टीआई पाटीदार ,कमलसिंह पवार ,राजकुमार यादव आनंद तिवारी, सीबी सिंह ने पैदल घूम कर व्यवस्था में पहनी नजर बनाए हुए थे। 









टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र