पर्चा देख खिल उठे बच्चो के चहरे , कहा बहुत सरल थे प्रश्न पत्र, सभी प्रश्नों के लिखे उतर, दो साल बाद दी परीक्षा

 आशीष यादव, धार

लगाता दो साल से कोरोना के कारण बारहवीं की एग्जाम नहीं हो रही थी वही करोना कम होते ही इस साल बच्चों ने परीक्षा हाल में बैठकर एग्जाम दी वही प्रश्न पत्रों को देखकर बच्चे खुश हुए वहीं बच्चों ने कहा इस बार पेपर बड़ा ही सरल आया अपने सभी प्रश्नों के उत्तर लिखे बारहवीं की परीक्षा गुरुवार से और दसवीं की परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों ने गोपनीय सामग्री समन्वयक केंद्र से प्राप्त कर थानों में जमा कर दी है। इस बार परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा। कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तरपुस्तिका देने और पेपर देने के भी नए निर्देश जारी कर दिए गए है

बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन 12वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ । विद्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय तय किया गया था। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही बच्‍चों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दो साल बाद स्‍कूलोें में एमपी बोर्ड की आफलाइन परीक्षाएं हो रही हैं। पहले दिन बच्‍चों में परीक्षाओं को लेकर काफी उत्‍साह नजर आ रहा है। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक समुचित इंतजाम किए गए हैं। सभी छात्रों को मास्‍क, सैनिटाइजेेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रोें में प्रवेश दिया गया

पर्चा देख खिल उठे बच्चो के चहरे , कहा बहुत सरल थे प्रश्न पत्र

परीक्षा केंद्राध्यक्ष परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले प्रश्न-पत्र थानों से निकाले गए। प्रश्न-पत्र कलेक्टर के प्रतिनिधि राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में ही थानों से निकाले गए और केंद्रों तक पहुंचाए गए। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर एक लोहे की पेटी रखी गई। अगर कोई विद्यार्थी किताब, प्रश्न बैंक या कोई अनुचित सामग्री लातापरीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले प्रश्न-पत्र थानों से निकाले गए है, तो वह पेटी में स्वेच्छा से डाल सकता है।


ग्रमीण इलाको से परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी

जिले में गुरुवार से 12वीं क्लास की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे का था, लेकिन विद्यार्थी सुबह 8:30 बजे से ही सेंटरों पर पहुंचने लगे। कई विद्यार्थी जिलों के आसपास गाँवो से भी परीक्षा देने के लिए आए। से कुछ विद्यार्थी सुबह बाइक से ही परीक्षा देेने के लिए पहुंच गए। सुबह करीब 9.30 बजे परीक्षा सामग्री सुरक्षा इंतजामों के बीच सेंटरों पर लाई गई। चैकिंग के बाद विद्यार्थियों की एंट्री दी गई। नियमों को लेकर स्टाफ में असमंज रहा। पहले तो सभी विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते-मौजे के साथ ही परीक्षा हाल में एंट्री दे गई, लेकिन कुछ मिनट बाद सभी विद्यार्थी से स्वेटर, जैकेट, शाल व जूते-मौजे हाल के बाहर रखवाए गए। सेंटरों पर सभी विद्यार्थी मास्क में पहुंचे, लेकिन सेंटरों पर थर्मल स्क्रीनिंग होते नजर नहीं आई। चैकिंग के दौरान मोबाइल, बैग सहित अन्य सामग्री को बाहर रखवाया गया। दो साल के कोविड काल के बाद विधिवत आफलाइन परीक्षा हो रही है। इसको लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का मौहाल रहा। वहीं कई विद्यार्थी अंतिम समय तक सेंटर परिसर में पढ़ाई करते नजर आए। विद्यार्थियों ने बताया कि पहला अंग्रेजी का पेपर है। इसलिए थोड़ी चिंता है, लेकिन तैयारियों पर भरोसा है। जिले में 12वीं क्लास के 20 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिनके लिए जिले में 99 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं।


परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी में प्रवेश

17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक जिले के समस्त 99 परीक्षा केन्द्रों पर एवं उसकी 200 मीटर की परिधि में वह व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगा, जिसके पास परीक्षा में सम्मिलित होने का फोटो सहित रोल नम्बर हो, स्कूल स्टाफ सुपरवाईजर, निरीक्षण दल, स्कूल एवं परीक्षा से संबंधित सामग्री लाने वाला व्यक्ति तथा वह व्यक्ति जो उक्त परीक्षा से संबंध रखता होम


कक्षा 10 वीं के पेपर आज से आरंभ होंगे

आज से कक्षा 10 वीं के पेपर शुक्रवार से आरंभ होंगे। इस बार 10वीं-12वीं परीक्षा के प्रश्न-पत्र का पैटर्न बदल दिया गया है। परीक्षा में 40 फीसद अंक के वस्तुनिष्ट, 40 फीसद अंक के सब्जेक्टिव और 20 फीसद अंक के तार्किक प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसे बच्चो को पेपर में सरलता से कर सकते है। वही 10 में 25 हजार 483 बच्चे नियमित तो 2 हजार 543 बच्चे प्रायवेट के शामिल होंगे।


20 छात्रों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा

परीक्षा में 20 छात्रों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। एक कक्ष में 20 से अधिक व 40 से कम छात्रों पर दो पर्यवेक्षक नियुक्त हैं। विद्यार्थियों की संख्या 40 से अधिक होने पर 15 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक रखा गया है। वही आनंद कुमार पाठक ने बताया कि जजिलेभर में दो उड़नदस्ते है वही अनुविभागीय स्तर के 5 उड़नदस्ते है जो जिले भर के स्कूल में जाकर जांच करेंगे


जिलेभर में आज स्कूलों में बच्चो में उत्साह दिखा वही कोरोना के कारण लगातार दो सालों से परीक्षा नही हो पाई थी इस बार परीक्षा हॉल में बठैते ही बच्चे के चहरो पर खुशी थी----सुप्रिया बिसेन सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग धार 



टिप्पणियाँ