आशीष यादव, धार
शोभायाञा में बडी संख्या में हिंदू समाज के लोग होंगे शामिल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी होगी मौजूद
सुरक्षा का पूरा जिम्मा इंदौर डीआईजी ग्रामीण के हाथों में
2 एडिशनल एसपी सहित 600 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
राजस्व विभाग के अधिकारियों की भी लगाई ड्यूटी
देश दुनिया मे धार भोजशाला के नाम से पहचाने जाने वाले धार में धूमधाम से मां सरस्वती जन्मोत्सव के तहत चार दिवसीय भव्य आयोजन की शुरुआत शनिवार 5 फरवरी से शुरु हो रही हैं, आयोजन को लेकर महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति द्वारा अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। शुक्रवार दोपहर बाद भोजशाला के अंदरूनी हिस्से में भगवा झंडे लगाए गए। साथ ही यज्ञ की तैयारियां देर शाम तक पूरी की गई, इधर भोजशाला चौक में होने वाली धर्म सभा का पंडाल भी सजकर तैयार हो चुका है। शनिवार सुबह सूर्योदय के साथ ही सरस्वती मंदिर भोजशाला में महाराजा भोज के समय से चली आ रही परम्परा अनुसार प्रकांड पंडितों के नेतृत्व में यज्ञ हवन प्रारम्भ हो जाएगा जो सूर्यास्त तक अनवरत चलता रहेगा। तत्पश्चात् पूर्णाहुति के साथ यज्ञ हवन पूर्ण होगा। जिले के हजारों हिन्दू परिवार द्वारा सपरिवार आकर दर्शन, पूजन एवं यज्ञ आहुति का लाभ लिया जाता है। कोरोना महामारी को देखते हुए इसकी पूर्ण समाप्ति की प्रार्थना हेतु इस वर्ष प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य के मार्गदर्शन अनुसार यज्ञ हवन में दी जाने वाली आहुति में वैदिक, आयुर्वेदिक वनस्पति औषधियों का मिश्रण किया जाएगा।
सुरक्षा का जिम्मा डीआईजी के हाथों में
चार दिवसीय आयोजन में सबसे पहला दिन मुख्य होता हैं, इसी दिन शोभायात्रा व धर्मसभा का आयोजन होता हैं। जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग पहुंचते है। भोजशाला की पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पिछले दो दिनों से डीआईजी ग्रामीण चंद्रशेखर सोलंकी ने अपने हाथों में ले रखा हैं, सोलंकी के निर्देशों के तहत ही धार पुलिस द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस विभाग के साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारी भी यहां पर तैनात रहेंगे। 5 एसडीएम, चार डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित पटवारियों की पूरी टीम को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। भोजशाला व आसपास के पूरे परिसर को पुलिस ने 6 हिस्सों में सुरक्षा के लिहाज से बांटा हैं, जिसमें प्रत्येक हिस्से की पूरी जवाबदारी डीएसपी सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों की होगी।
600 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धार जिले का पुलिस बल के साथ ही इंदौर से तीन पुलिस कंपनियां शुक्रवार को धार आ चुकी हैं, इसी के साथ धार व खरगोन एडिशनल एसपी भी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। इसी तरह 50 टीआई, 12 डीएसपी, सीएसपी व एसडीओपी सहित 600 की कुल संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही पांच वॉच टावरों से निगरानी रखी जाएगी। तथा दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश मार्ग व निकासी मार्ग पर लगे बैरिकेड्स के दोनों तरफ जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा में तैनात फिक्स पॉइंट के पुलिसकर्मी सुरक्षा 6 बजे के बाद से ही अपने पॉइंट पर शाम 6 बजे तक तैनात रहेंगे।
दोपहर में धर्मसभा
भोज महोत्सव के प्रचार-प्रसार प्रमुख सुमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 5 फरवरी को सुबह की शुरुआत मां सरस्वती यज्ञ से होगी, इसके बाद लालबाग परिसर से मां वाग्देवी की शोभायात्रा की शुरुआत हाेगी। शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए करीब डेढ घंटे में यात्रा भोजशाला पहुंचेगी, जहां पर मां वाग्देवी के तेल चिञ को लेकर पदाधिकारी अंदर जाएंगे व महाआरती का आयोजन होगा। इसके बाद दोपहर के समय धर्म सभा होगी, जिसमें दिल्ली से पूर्व सांसद कपिल मिश्रा मुख्य वक्ता के रुप में होंगे। तथा शाम को महाआरती के साथ पूर्णाहुति भी दी जाएगी। इसी तरह 6 फरवरी को शाम के समय खाटू श्याम की भजन संध्या, 7 फरवरी को कवि सम्मेलन, 8 फरवरी को कन्या पूजन व भोजन का आयोजन रहेंगा।
यह खास-खास बाते
भोजशाला के मुख्य परिसर में ही 150 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात।
शोभायात्रा के आगे, पीछे व दोनों तरफ पुलिस जवान रहेंगे मौजूद।
पूरे परिसर में लगाए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे।
शहर में 15 से अधिक पुलिस पाईंट पर जवान रहेंगे मौजूद।
बडे भवनों से रखी जाएगी नजर। सुरक्षा की दृष्टि से अश्वारोही दल व वाटर कैनन भी पुलिस धार पहुंचे।
10 बाइकर्स पुलिस शहर की गोलियों व मोहल्लों में लगातार घुमेंगे।
6 पुलिस मोबाइल शहर के बाहरी क्षेञों में करेंगे भ्रमण।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
बसंत पंचमी पर होने वाले आयोजन को लेकर सुरक्षा दृष्टि से शुक्रवार शाम के समय पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया हैं। एसडीओपी राहुल खरे, टीआई राजकुमार यादव व यातायात टीआई योगेंद्र भाटी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शहर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला। तथा शनिवार को निकालने वाली शोभायात्रा के रुट का अवलोकन भी किया। इधर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी बसंत पंचमी पर दर्शन करने के लिए शनिवार को भोजशाला सुबह के समय पहुंचेगी। साथ ही धर्मसभा को संबोधित करने के लिए पूर्व विधायक दिल्ली एवं संस्थापक हिंदू इकोसिस्टम व मुख्य वक्ता कपिल मिश्रा करेंगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें