प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था" विषय पर वर्चुअल संबोधन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना

 आशीष यादव, धार

आत्मनिर्भर अर्थव्यस्था' पर बोले PM मोदी-गरीबों के लिए बनेंगे 80 लाख मकान

देश के यसस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय पर प्रातः 11 बजे आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया। वर्चुअली कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता व विशेष रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधायक करण सिंह पंवार उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी।

पीएम मोदी ने कहा कि कल निर्मला सीतरमण ने बहुत ही खूबसूरती से, बहुत ही अच्छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को हमारे सामने रखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये समय नए अवसरों का है, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है। बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो।पीएम मोदी ने कहा कि आज समय की मांग है कि भारत की कृषि भी आधुनिक बने, नए तौर-तरीके अपनाएं। किसानों पर बोझ कम हो। देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं। बीते बजट में हमने किसान रेल और किसान उड़ान की सुविधा सुनिश्चित की, अब किसान ड्रोन किसान का नया साथी बनने वाला है। ड्रोन तकनीक से किसान को तो मदद मिलेगी ही, उत्पादन का रियल टाइम डेटा भी उपल्बध होगा। इससे जुड़े स्टार्ट-अप्स को फंड करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से मदद भी दी जाएगी। ड्रोन तकनीक से किसान को तो मदद मिलेगी ही, उत्पादन का रियल टाइम डेटा भी उपल्बध होगा। इससे जुड़े स्टार्ट-अप्स को फंड करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से मदद भी दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि आज समय की मांग है कि भारत की कृषि भी आधुनिक बने, नए तौर-तरीके अपनाएं। किसानों पर बोझ कम हो। देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं।

पीएम बोले- हमने महिलाओं को घर की मालकिन बनाया पीएम मोदी ने कहा कि जो गरीब थे झोपडपट्टी में रहते थे,अब उनके पास अपना घर है। पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि भी बढ़ाई और घरों का साइज भी बढ़ाया है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह मिल जाए। बड़ी बात ये भी है कि इसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर है यानि हमने महिलाओं को घर की मालकिन भी बनाया। 




 भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पीएम श्री मोदी जी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर संबोधन के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सन्नी रिन, जिला कार्यालय मंत्री मनोज ठाकुर,नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल ,जिला सह कार्यालय मंत्री विवेक गौड़, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता आशीष गोयल, महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान, विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल, पार्षद रवि मेहता ,नगर उपाध्यक्ष विपुल चोपड़ा, अर्पित पाटोदिया, कुंदन भूरिया, राकी आहूजा, कैलाश पिपलोदिया, नगर मंत्री राजेंद्र राठौर ,अंकित भावसार, महेश बोडाने, सन्नी होड़ा, ,गुंजन गोस्वामी ईस्वर जाट राजेश मुवेल, राहुल परमार,लक्ष्मण पटेल जसप्रीत डंग जिला पदाधिकारियों सहित मंडल अध्यक्ष,वरिष्ठ भाजपा नेताओं व बड़ी संख्या में बूथ के कार्यकर्ताओं ने वर्चुअली लाइव कार्यक्रम को सुना व देखा।

टिप्पणियाँ