आशीष यादव, धार
अनाधिकृत व्यक्ति को बैठक में लेकर आने पर कार्यपालन यंत्री पीएचई को एससीएन जारी किया जाए। जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यो का फिल्ड में जाकर सुपर विजन किया जाए। अडाप्ट किए आंगनवाडी के भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारी उसके फोटोग्राफ भेजे। शासकीय भवन, बिजली के खम्बो से अवैध होडिग्स व बैनर को हटाने की कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए
जैन ने कहा कि जिले में कही भी किसी जीर्णशीर्ण भवन में कोई क्लास नहीं लगे। इसके लिए सभी स्कूलों को लेटर जारी किया जाए। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस माह में थीमवार गतिविधियॉ आयोजित की जाएगी। सभी एसडीएम इस कार्य को समय-समय पर मॉनीटरिंग करते रहे। अपने क्षेत्र में उपलब्ध टेंकरों की काउटिंग कर उनकी लिस्ट तैयार कर जो आवश्यक मरम्मत करना हो वह सुनिश्चित करें। शासकीय स्कूल के पास से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए। इसके साथ ही अवैध पोस्टर, फैलेक्स को हटाया जाए। किसी भी स्थित में सर्विस रोड पर अतिक्रमण न रहे। बडे होडिग्स का सर्वे कर उनकी जानकारी निकाली जाए कि इनमें कितने होडिग्स पर नगर पालिका द्वारा राशि वसूल की जा रही है। पीएम, सीएम किसान योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना में लगातार कार्यवाही करते रहें। जिले में सभी सम्पत्तियों का रजिस्टर तैयार कर उनके टेक्स वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिले में वैक्सीनेशन के कार्य में प्रगति कम हो रही ही इसको बढाए । इसके लिए पहले चरण में लगाए गए 15 से 17 वर्ष के बच्चों को चयनित कर उन्हे पहले जहॉ टीका लगाया गया है वहॉ बुलाकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करें । इसके लिए डयू लिस्ट को पहले ही प्रसारित कर उनका टीकाकरण करवाए। सीएम हेल्प लाईन में राजस्व व नगरीय प्रशासन की शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाए। एसडीएम अपने क्षेत्र में महाशिवरात्री के लिए बैठक आयोजित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी की जा रही पेयजल व्यवस्था की लगातार मॉनीटरिंग करें।
इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें