धारनाथ की बारात में बाराती बना धार शहर गाजे-बाजे के साथ निकली बाबा की बारात, जगह जगह हुआ बारात क स्वागत

आशीष यादव, धार

धार के धारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव के तहत चौथे दिन भगवान धारनाथ की बारात निकाली गई वही पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की पुर्व में हो गई थी वही 27 फरवरी से हल्दी की रस्म के साथ महिलाओं ने इसमें विशेष रूप से नृत्य और गायन के साथ में शिव भक्ति वाले भजनों के साथ आयोजन कि शुरुआत की वही सोमवार को धारेश्वर मंदिर से बाबा धारनाथ की बारात निकाली जिसका शहर भर में जगह जगह स्वागत हुआ भोले नाथ की बारात करीब चार बजे से बारात निकाली की तैयारी शुरू हो गई बारात नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। जहां मंदिर परिसर में महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा की पालकी निकाली। जिससे पूरा नगर शिवमय हो गया। बाबा के बारात में गाजे-बाजे एवं विभिन्न प्रकार की भोले नाथ की बारात की शोभा बढ़ा रही थीं


बग्गी पर निकली बारात

वही पाँच दिनी कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित हो रहा है जिसमे। हल्दी-मेहंदी व संगीत की रस्म 27 फरवरी को मंदिर परिसर में रखी गई है। इसके बाद 28 फरवरी को भगवान धारनाथ की बारात निकाली गई। परंपरानुसार भगवान धारनाथ बग्गी पर सवार होंगे। शिव बारात पूरे शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। इसमें शहर के सभी लोग जनता बारात में आई । गाजे-बाजे के साथ झूमते-गाते श्रद्धालु बारात की अगवानी करेंगे।


डोल पर नृत्य किया महिलाओं ने:

धारनाथ की बारात को लेकर शहर भर में महिलाओं में महिलाओं ने बारात आगे नाचते हुए पूरे मार्ग से निकले दौरान जगह-जगह बाबा धार की बारात का स्वागत किया वहीं पुष्प वर्षा से बारात का स्वागत किया बारात में युवा बुजुर्ग भी नृत्य करते हुए दिखे शिव बारात का शहरभर में अनेक स्थानों पर स्वागत भी किया गया। अपने रथ में ठाट-बाट के साथ विराजे भगवान धारनाथ रथ के आगे महिलाएं और पुरुष महादेव के भजन गाते हुए जा रहे थे।


यह थे बारात की सुरक्षा में:

धारनाथ की बारात को लेकर पूरी बारात में धार एसडीएम नेहा शिवहरे सिटी मजिस्ट्रेट राहुल चौहान व सीएसपी देवेंद्र धुर्वे समीर पाटीदार आनंद तिवारी,बारात के साथ व्यवस्था देख रहे थे। 




टिप्पणियाँ