21 हजार गरीब जनता को मिलेगा रहने की लिए घर 29 मार्च को होगा ग्रह प्रवेश

आशीष यादव, धार

प्रधानमत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अतं र्गत धार जिले में पिछले एक साल में बेहतर तरीके से काम हुआ है। जिला पंचायत के प्रयासों से बीते 365 दिन 18 मार्च 2021 से लेकर 18 मार्च 2022 के मध्य 21 हजार 234 पक्के ग्रामीण आवास बनवाए गए हैं। यह जिला प्रशासन के खाते में दर्ज बड़ी उपलब्धि है। दरअसल बीता वर्ष 2021 भी कोरोना संक्रमण और कोरोना कर्फयू से प्रभावित रहा है। इसके बावजुद लगातार मॉनिटरिंग और मार्निंग फलोअप जैसी व्यवस्थाओ के ंमाध्यम से आवास कार्यक्रम की गति को प्रभावित होने नहीं दिया। इसका नतीजा यह है कि 1 वर्ष में इतनी सख्या में आवास बना दिए गए हैं। औसत देखा जाए तो प्रति माह साढ़े 1700 आवास बनाए गए हैं।


दो विधानसभाओं में सर्वाधिक आवास 

जिले में यूंतो 761 ग्राम पंचायतें है। 21 हजार के लगभग आवासों का निर्माण 595 पंचायतों में किया गया है। विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन को देखा जाए तो कुल आवास निर्माण का लगभग 70 प्रतिशत आवास निर्माण जिले की दो आदिवासी बाहुल्य विधानसभा कुक्षी और गंधवानी में किया गया है। इसके तहत कुक्षी-डही- निसरपर में कुल 6706 आवास बनाए गए है। वहीं गंधवानी और गंधवानी के बाग में 7461 आवास बनाए गए हैं। दोनों क्षेत्र के कुल आवास 14167 हो रहे हैं। इनके अतिरिक्त बदनावर में 967, धार में 77, धरमपुरी में 587, मनावर 645, नालछा 552, सरदारपुर 727, तिरला में 1048 पीएम ग्रामीण आवास बनाए गए हैं।



प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मार्च 2021 से मार्च 2022 तक बनाए गए मकानों में 29 मार्च मगंलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान वर्चुअवर्चु ली माध्यम से हितग्राहियों को नवीन घर में प्रवेश करवाएंगे। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर भी पंचायतों में लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा। प्रदेश में कुल 5 लाख 50 हजार ग्रामीण आवास हितग्राहियों को मकान में प्रवेश कराया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर अधिकारी तैयारियों में जूट गए हैं।


इनका कहना है

पीएम ग्रामीण आवास योजना की लगातार समीक्षाएं की गई। प्रगति धीमी होने पर मॉर्निंग फालोअप सहित अन्य माध्यमों से कार्य को गति दी गई। मार्च 2021 से अब तक करीब 21 हजार 234 आवास पूर्ण हो गए हैं। इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम चल रहा है~~के एल मीणा, को जिला पंचायत सीईओ धार  




टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र