नगरपालिका की बस स्टैंड पर अतिक्रमण की कार्रवाई, अतिक्रमण कर रखे दुकानों होटलों को तोड़ा

आशीष यादव, धार

शहर में लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर आज नगर पालिका अलसुबह बस स्टैंड पहुंच कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के ओटले व टीन सेट पर कार्रवाई की गई

वही स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर के बस स्टैंड को अब अतिक्रमण मुक्त कर दिया । हालांकि इसके लिए अधिकारियों की टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा । क्योंकि स्टैंड पर कई लोगों ने दुकान के बाहर ओटलों का निर्माण कर लिया था , वहीं कई लोगों ने अवैध रुप से गुमटियां रख दी थी । ऐसे में एक दिन पहले दी गई चेतावनी के बाद शनिवार को नगरपालिका और पुलिस विभाग का बल संयुक्त रुप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बस स्टैंड पहुंचे । जहां पर तीन घंटे की कार्रवाई की गई , इस दौरान 8 गुमटियों को जप्त किया गया , साथ ही कई गुमटी संचालकों को 12 घंटे का समय दिया गया है । ताकि वे स्वयं ही अपनी गुमटी को हटा ले । कार्रवाई के दौरान सीएमओ निशिकांत शुक्ला , सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे , यातायात टीआई राजेश बारवाल उपस्थित थे । 

टीनशेड तोड़े , पक्के निर्माण पर चली जेसीबी 

शनिवार को सुबह 11 बजे कार्रवाई की शुरुआत बस स्टैंड के मुख्य हिस्से से की गई , जहां पर दुकानों के बाहर बने टीनशेड तोडे गए । साथ ही पक्के निर्माण पर जेसीबी चली व सभी को तोड दिया गया । इसी तरह दुकान के बाहर लोहे की जालियां लगाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों की जालियों को जब्त कर लिया गया । नपा ने कार्रवाई के दौरान 10 लोगों के टीन शेड तोडे व सामान को जब्त कर लिया हैं , नपा के अमले ने तीन घंटे कार्रवाई के दौरान 4 ट्राली अतिक्रमण कर रखे सामान को जब्त किया है ।


गंदगी करने पर लगेगा जुर्माना 

अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने बहस भी की , किंतु अमले ने किसी की भी नहीं सुनी व अतिक्रमण तोडा गया । कार्रवाई बस स्टैंड से पठठा चौपाटी , लक्की चौराहा व कोतवाली मार्ग पर की गई है । इस दौरान स्टैंड पर खडे होने वाले ठेले वालों को हिदायत दी गई हैं , कि ठेले के पास डस्टबिन रखे । अन्यथा गंदगी दिखाई देने पर जुर्माना किया जाएगा । सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि शहर में जहां भी अतिक्रमण है वहां कार्रवाई की जाएगी वही अतिक्रमण करने वालों लोगों पर लगातार कार्रवाई होती रहेगी।




टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र