शहर सहित जिलेभर में धूमधाम से मनाया रंगों का त्योहार होली, महिला पुरुषों की गैर निकाली

आशीष यादव, धार

पूरे जिले मे धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण दो सालों से यह पर्व लोग अपनों के बीच जाकर नहीं मना पा रहे थे पर इस साल कोरोना पर कंट्रोल करने के बाद पूरे जिले में होली की धूम है. जिले में भी धूमधाम से पर्व मनाया गया. शहर में लोग अलग-अलग रंगों में रंगे हुए नजर आए. रंगों का त्योहार होली गुरुवार से ही शहर सहित जिलेभर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके अगले दिन शुक्रवार को धुलण्डी पर सुबह से ही एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाने के लिए बच्चे, युवा-युवतियों व अन्य लोग टोलियां बनाकर घरों से निकले। लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया व गले लगकर रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी। होलिका दहन के साथ ही इस बार लोगों ने अपनी एक बुराई त्यागने सहित अपने गांव-शहर गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।


मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया

इससे पहले गुरुवार को इस बार भद्रा नहीं होने के कारण लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार पूजन किया और शाम को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया। गांवों-शहरों के गली-मोहल्लों में परम्परा से होलिका दहन किया गया। कई स्थानों पर महिलाएं समूह में होली के गीत गाते हुए पूजन करने पहुंची। गोबर से बनाए बडक़ुलों की माला के साथ इस वर्ष उगे धान में गेहूं की बालियां एवं चने के होळका भी चढ़ाए। होली की आग में इन्हें सेक कर प्रसाद रूप में बांटा गया। इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन किया गया।


डीजे पर थिरके युवा, फागोत्सव की रही धूम:

होली के पर्व पर जहां एक ओर बच्चे व युवा डीजे पर नाचते दिखाई दिए वहीं शहर सहित जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर फागोत्सव की धूम रही। महिलाओं ने होली के गीत गाकर एक दूसरे के साथ रंग-गुलाल व फूलों की होली खेली। वहीं घरों में विभिन्न तरह के पकवान बनाए गए। शुक्रवार को शाम तक होली खेलने का दौर चला। 


सोशल मीडिया पर छाया होली के रंग

होली के पर्व पर जो लोग दूर दराज के अपने रिश्तेदारों और परिजनों संग होली नहीं खेल सकें, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये होली के रंग बिखेरे। सोशल मीडिया पर होली की धूम मची दिखाई दी। खूबसूरत मैसेज, शायरी व कविता आदि से सोशल मीडिया सराबोर रहा।


सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शहर में हर ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार होली और शब-ए-बारात को शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मानाने की अपील की गई. असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी प्रशासन कड़े कदम उठाए वही होली व शब ए बारात का त्यौहार शांति से बनाया गया


बच्चों ने रंगों की फुहारों के बीच मनाई होली

रंगोत्सव होली पर शहर में त्यौहार का परंपरागत उत्साह नजर आया। सभी धर्मों से जुड़े लोगों ने भाईचारे का संदेश देने वाले इस त्यौहार को उमंग पूर्वक मनाया। शहर में दिन भर युवकों की टोलियां एक दूसरे को रंग में सराबोर करती दिखी, कहीं परंपरागत ढोल ढमाकों तो कहीं डीजे पर बजते होली गीतो पर टोलियां थिरकती रही। युवतियों महिलाओं और बच्चों ने भी जमकर होली खेली


गाँवो में भी रही धूम

ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास उमंग और नगर में बैंड बाजे के साथ रैलियां निकालकर लोगों महिलाओं युवाओं के द्वारा होली रंग पंचमी का उत्सव मनाया गया,वही अधिकतर गाँवो में धूमधाम से होली बनाई गई वही अनारद,सकतली,मलगांव,बिलोदा,उमरिया, लसूड़िया,आदि गावों में धूमधाम से मनाया। गाँवो में होली पर गेर निकाल गई होली के पर्व को लेकर गांव में गेर निकाली गई वहीं गैर महिला व पुरुष अलग-अलग गेर निकालकर गांव में शोक परिवार के यहां गेर के रूप मे रग डाला जाता है वही रगों के त्यौहार के साथ परिवार भी गेर में मौजूद होकर अन्य शोक परिवार के साथ मिलकर पूरे गाँवो में होली की गैर निकली जाती है।वही गाँवो में होली के त्यौहार का महत्व अलग होता है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र