रंग-बिरंगे कलर उड़ाते हुए निकलेगी फागयात्रा फाइटर सुख कलर उड़ाने के लिए अलग वाहन रहेगा, राधा कृष्ण की फागयात्रा, व झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

आशीष यादव, धार

लगातार कोरोना काल के कारण धूमधाम से त्यौहार नही मना पा रहे वही इस वर्ष शासन द्वारा सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया जिसे लोगो मे अलग उत्साह है इसके लिए धार शहर सहित पूरे जिले में रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए लोगों में काफी उत्साह है खासकर छोटे-छोटे बच्चे रंगपंचमी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। धार में रियासतकालिन काल से ही होली ओर रंगपंचमी पर खेली जाती है। इस दिन शहर में फाग यात्रा की भी धूम रहती है। जिसमें शहर भर में लोग शामिल होते हैं। इस दौरान लोग कलर खेलने में मशगूल होते हैं। रंगपंचमी को लेकर विभिन्न चौराहों पर पुलिस की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। वही हिंदू समाज के लोग बढ़चढ़ के रग पंचमी मनाते है। रंगपंचमी पर इस साल पारंपरिक राधाकृष्ण फागयात्रा शहर में निकलेगी। वही शासन ने सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। प्राचीन परंपरा का पालन करते हुए गरिमा और उत्साह से रंगपंचमी आज 9 बजे मोती बाग चौक से राधाकृष्ण फागयात्रा रंगारंग रूप से निकाली जाएगी व अन्य यात्रा आप अपने अपने स्थान निकलेगी जिसमें फाग गाती भजन मण्डली और पुष्पवर्षा करती हुई तोप के साथ रंग गुलाल खेलते हुए राधा कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी वही अन्य झांकी भी आकर्षक का केंद्र पस्तुत करेगी 


भोज उत्सव समिति ने किया आव्हान:

रंगपंचमी पर निकलने वाली श्रीराधाकृष्ण समरसता फाग यात्रा में सम्मिलित हो सम्पूर्ण हिन्दू समाज।

भोजशाला और माँ वाग्देवी की मुक्ति तथा उनके गौरव की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज स्मृति वसन्तोत्सव समिति धार के तत्वावधान में आज प्रातः 9-30 बजे भोजशाला से नियमित सत्याग्रह के पश्चात रंगारंग श्री राधाकृष्ण समरसता फाग यात्रा का आयोजन किया गया है।

श्री राधाकृष्ण फाग यात्रा का यह 22 वा वर्ष है।हिन्दू संस्कृति में उत्सवों की अहम भूमिका होती है।रंगपंचमी के पावन पर्व पर सभी समाजजन संगठित भाव से उत्साह ,उमंग व उल्ल्हास के साथ इस पावन पर्व को मनाये एवं धार्मिक तथा सांस्कृतिक परम्पराओं का निर्वहन करे,इसी उद्देश्य को लेकर भोज उत्सव समिति ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगपंचमी के पावन पर्व पर आज 22 मार्च मंगलवार को प्रातः 9-30 बजे भोजशाला प्रांगण मोतीबाग चौक से श्री राधाकृष्ण फाग यात्रा का आयोजन किया गया है।मंगलवार होने से फाग यात्रा के पूर्व भोजशाला में माँ वाग्देवी की मुक्ति के संकल्प हेतु नियमित सत्याग्रह होने के पश्चात हिन्दू समाज के नेतृत्ववान वरिष्ठ समाज जनों का सम्मान समिति द्वारा किया जावेगा एवं परम्परानुसार हिन्दू समाज के सम्मानित वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में श्री राधाकृष्ण की आरती के पश्चात आकर्षक फाग यात्रा प्रारम्भ की जावेगी।नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई फाग यात्रा का समापन राजबाड़ा पर किया जावेगा।

समिति आप सभी धर्मप्रेमी हिन्दुजन बन्धुओं एवं मातृशक्ति से आग्रह करती है कि अधिक से अधिक संख्या में फाग यात्रा में सम्मिलित हो एवं नगर में अपने अपने निवास से फाग यात्रा का अबीर,गुलाल एवं फूलो से रंगारंग स्वागत करें।

रंगपंचमी के पावन पर्व पर निकलने वाली श्री राधाकृष्ण फाग यात्रा को आप और हम सभी हिन्दुजन धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व के रुप में पुरातन काल से मनाते होकर परम्परा का निर्वहन करते है।वर्तमान परिदृश्य में हिन्दुजनों का सँगठित रुप में हिन्दू त्यौहारों का मनाया जाना नितांत ही आवश्यक है।अतः हम सभी संगठित होकर फाग महोत्सव मनाये।सपरिवार श्री राधाकृष्ण फाग यात्रा में सम्मिलित होवे। उक्त जानकारी समिति के महामंत्री हेमंत दौराया द्वारा दी गई।


रंग बरसाती निकली फाग यात्राएं:

राधाकृष्ण फाग यात्रा, धारनाथ स्पोट्र्स क्लब फाग यात्रा, नपा की फाग यात्रा, पक्षी ग्रुप की फाग यात्रा, देश प्रेमी ग्रुप की फाग यात्रा, भोज फाउंडेश की फाग यात्रा, महादेव ग्रुप की फायग यात्रा, खेड़ापति व्यायामशाला की फाग यात्रा, नाने वाड़ी फ्रेंड्स क्लब, जय धारनाथ ग्रुप के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर व लकड़ी पीठा से भी फाग यात्राएं निकली, जो अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर रंग बरसा कर फाग यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र