ड्राइवर और क्लीनर ने बस में महिला के साथ किया बलात्का, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आशीष यादव, धार

सरकार द्वारा राहगीरों को सुविधा देने या मुहैया कराने के लिए सरकार ने बसों के चलने के लिए अनुमति दी मगर आज जिला धार के मनावर में इसका मामला देखने में आया जहा सवारी के साथ साथ कंडक्टर व बस के डाइवर में दुष्कर्म किया वही मनावर थाना क्षेत्र में बस में महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. एक ​जिले में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. ड्राइवर, कंडक्टर व क्लीनर महिला यात्री को अगवा कर सुनसान जगह ले गए. जहां कंडक्टर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है.


यह है मामला

मनावर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि महिला कुक्षी से लोंगसरी जाने के लिए भगवती बस में बैठी थी. इस दौरान बस ड्राइवर, कंडक्टर व क्लीनर ने उसे लोंगसरी गांव में नहीं उतारा. उन्होंने कहा कि लोंगसरी गांव निकल गया है. वह उसे गंधवानी में उतार देंगे, जहां से वह अपने गांव जा सकती है. बातों में आकर महिला बस में बैठी रही और वह लोग मनावर ले आये. गुलाटी व बालीपुर रोड के बीच सुनसान जगह पर बस रोकी और कंडक्टर ने दुष्कर्म किया. ड्राइवर व क्लीनर ने भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके.


कंडक्टर व क्लीनर फरार

महिला के चीखें सुनकर राहगीर उसके पास पहुंचे. आपबीती सुनने के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया, लेकिन क्लीनर व कंडक्टर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है. पीड़िता की शिकायत पर कंडक्टर, ड्राइवर व क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया .

गाड़ी का नही है परमिट

जिस गाड़ी दुष्कर्म हुआ उस गाड़ी का परमिट भी नहीं था गाड़ी कहां से कहां तक चलती थी इसका कुछ पता नहीं है

वही जिम्मेदार अधिकारीयो को पता नही की गाड़ी का परमिट भी है यहाँ नही बिना परमिट गाड़ी रोड पर दौर रही थी वही जिम्मेदार द्वारा करवाई के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आते है। 



टिप्पणियाँ