विश्व रंगमंच दिवस पर महू नगर में भव्य नाटक - विडंबना

विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च को शाम साढ़े सात बजे नटराज रंगमंच महू द्वारा स्थानीय तरुछाया (केन्टोनमेंट गार्डन ) महू में एक बेहतरीन नाटक "विडंबना" का आयोजन किया गया है । जो दर्शकों के लिए पूर्णत: निशुल्क है । यह नाटक दर्शकों को हंसाएगा , गुदगुदाऐगा और रुलाऐगा भी । नाटक के निर्देशक प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री पवन नीम ने बताया कि महू नगर में होने वाले इस नाटक में 40 से अधिक कलाकार भाग ले रहे हैं । इस नाटक की विशेषता है कि इसमें स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर प्रदान किया गया है । इस नाटक की पटकथा निर्देशक पवन नीम ने तथा संवाद महू नगर के राष्ट्रीय कवि दादा शंकर कलाकार ने लिखे हैं । इस नाटक के माध्यम से महू नगर के भूले बिसरे लोगों को तथा महू नगर की परंपराओं संजीदा करने की कौशिश की गई है । इस नाटक में रंगकर्म के मंझे हुए कलाकार श्री पवन नीम , सरोज नीम , आयूषी मिश्रा , शशांक जैन ,  कृष्णकुमार नायडू ,विजय कश्यप, मीना ठाकुर,,पायल परदेसी , रोनक यादव, अमन पाल , पियूष यादव,हिमांशु सोलंकी, ईशान परयानी , महाराजदीन वर्मा , मोक्षी सिंह लीलादेवी कैथवास , द्रोणाचार्य दुबे आदि पूरे समर्पण के साथ भाग ले रहे हैं । वैसे नटराज रंगमंच महू द्वारा महू नगर में कई बेहतरीन नाटक पूर्व समय में किये जा चुके है जिनमें बाढ़ का पानी तथा अहिल्या बाई लोगों को आज भी याद है । इस नाटक को देखने के महू नगर के गणमान्य नागरिकों में बहुत ही उत्साह है । उक्त जानकारी द्रोणाचार्य दुबेजी ने दी।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र