रंगकर्मी पवन नीम एवं कवि द्रोणाचार्य दुबे के सम्मान पर साहित्यकारों एवं कलाप्रेमियों में हर्ष

महू नगर के प्रसिद्ध रंगकर्मी पवन नीम एवं कवि द्रोणाचार्य दुबे को नेहरू युवा केंद्र द्वारा रविवार को मोतीमहल परिसर में आयोजित भव्य समारोह में देश के जाने माने कबीर भजन गायक भैरूसिंह चौहान , अंतर्राष्ट्रीय नृत्य कलाकार प्रफुल्ल सिंह गेहलोत तथा समाज सेवी सजनी कलोसिया के साथ सम्मानित किया । नगर के रंगकर्मी एवं साहित्यकार के सम्मान पर महू नगर के राष्ट्रीय कवि दादा शंकर कलाकार , आर्य रामलाल प्रजापति , डा संजय श्रीवास्तव , राधेश्याम गोयल , पायल परदेसी , कीर्ति श्रीवास्तव , रमेश जैन राही , राजेश बाबू भंडारी , बिंदु पंचोली , डा उषा किरण त्रिपाठी , शशांक जैन , गजानंद पाटीदार , मीसाबंदी रामचंद्र सुले आदि ने हर्ष जताकर बधाईयां प्रेषित की । रंगकर्मी पवन नीम ने इस सम्मान के लिये आयोजन समिति का आभार जताया तथा कहा कि यह सम्मान महू नगर के समस्त रंगकर्मियों की लगन , मेहनत एवं समर्पण का सम्मान है । कवि द्रोणाचार्य दुबे ने सभी का आभार जताते हुए कन्या भ्रूण हत्या पर एक मार्मिक रचना सुनाई जिसे सभी ने खूब सराहा । कार्यक्रम का आरंभ कबीर भजन गायक भैरूसिंह चौहान की कबीर वाणी से हुआ , जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । तत्पश्चात घुंघरू नृत्य अकादमी देवास के कलाकारों ने सुंदर मनमोहक क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किये । संस्कृति म्यूजिक ग्रुप महू के गायक कलाकारों ने संजय दीवान के संगीत निर्देशन में सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी और सभी का मन मोह लिया । नगर की अर्चना साहित्य संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय कवि दादा शंकर कलाकार जी की ओर से संस्था अर्चना के अध्यक्ष आर्य रामलाल प्रजापति ने इस कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र श्रीवास , राजकुमार बागड़ी एवं संजय दीवान का शाल , श्रीफल , पुष्पहार एवं दादा कलाकार जी की पुस्तक "कहो मौत से " द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर आर्य रामलाल प्रजापति ने कहा कि उभरती हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस प्रकार के प्रयास सराहनीय है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक तारा पारगी एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी धनराज परदेसी एवं दिलीप सिंह गोयल के कर कमलों से खेल सामग्री का वितरण विभिन्न स्कूलों को किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजकुमार बागड़ी ने किया तथा आभार प्रदर्शन रंगकर्मी एवं पत्रकार राजेंद्र श्रीवास ने किया । कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट वसंत भोज से हुआ ।



टिप्पणियाँ
Popular posts
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
शांति के साथ सभी समाज जनों ने संपूर्ण नगर बंद किया, नगर में बंद नही करे की सूचना के बाद नगर बन्द का समाचार सुन प्रशासन की निगाहें रही चौकन्नी
चित्र
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र