एक ही रस्सी के दो फंदा बनाकर युवक व युवती ने की आत्महत्या, दुकान के पीछे कमरे में किया सुसाइड, एफएसएल टीम सहित पुलिस मामले की जांच में जुटी, जहरीले पदार्थ की बोतल भी मिली, फांसी के पहले पीने की आशंका

आशीष यादव, धार

जहरीले पदार्थ की बोतल भी मिली, फांसी के पहले पीने की आशंका   सादलपुर के हरसोरा में युवक व युवती ने कल देर रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं, सूचना मिलने पर रविवार सुबह के समय पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गई। मामला आत्महत्या का होने के चलते धार से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची व बारीकी से पंचनामा बनाने के साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम किया है। दोनों के शवों को फंदे से उतारा गया, इसके बाद मौके कार्रवाई पूरी होने के बाद दोपहर के समय शवों को धार जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं, इधर युवक व युवती की आत्महत्या के कारणों के बारे में परिजन को भी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। परिजनों ने अस्पताल में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। वहीं सादलपुर पुलिस मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रही है। इधर जिस रुम में दोनों ने फांसी लगाई हैं, उस कमरे में पलंग के समीप दो गिलास व एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी पुलिस को मिली है। संभवत दोनों ने पहले जहरीले पदार्थ का सेवन करने की कोशिश की, उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

जानकारी के अनुसार हरसोरा में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान हैं, इस दुकान के पिछले हिस्से के कमरे में दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। गोकुल पिता वासुदेव इसी दुकान पर कर्मचारी था, आज सुबह के समय गोकुल व एक युवती को कमरे की दीवार पर बनी खिड़की पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ देखा गया। दुकान के मालिक गणेश पिता जगदीश ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की वही 17 वर्ष की नाबालिक लड़की निवासी ग्राम गौतमपुरा जिला इंदौर नाबालिग के रूप में हुई। युवक व युवती दोनों ने एक ही रस्सी के दो फंदे बनाकर आत्महत्या की है। जिला अस्पताल के डॉक्टर आदित्य मिश्रा के अनुसार दोनों को ही मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना कल देर रात्रि की बताई जा रही हैं, तथा पुलिस को सूचना सुबह के समय मिली है। जिसके बाद मामले की जांच में सादलपुर पुलिस जुट गई है। 

बताया जा रहा है कि युवक व युवती लंबे से प्रेम करते थे, कल राञि के समय 10-30 बजे दोनों की बातचीत फोन पर हुई। इसके बाद आज सुबह शव फंदे पर लटका हुआ मिला है।  

इनका कहना है 

युवक व युवती के फांसी लगाने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गई है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की हैं, अभी मामले की जांच की जा रही हैं, आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है~ विश्वदीप सिंह परिहार, सादलपुर, टीआई 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र