कुक्षी - (स्वस्तिक जैन) - नगर की धन्य धरा पर पूण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेनसूरीश्वर जी म सा के शिष्य रत्न मुनिराज श्री सिद्धरत्न विजयजी म सा आदि ठाणा 4 का बाग़ से विहार कर आज कुक्षी नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ । प्रवेश महावीर जी मंदिर से प्रारंभ हो कर शिवजी मार्ग , धान मंडी , तिलक मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग होते हुवे प्रवेश का सामेला जैन भोजनशाला में सम्पन हुआ जहां पूज्य मुनि भगवंत ने प्रवचन दिए व मांगलिक श्रवण करवाया । पश्चात नये जीणोद्धार मंदिर व उपाश्रय का अवलोकन किया । सम्पूर्ण दिन गुरुभक्तों का आवागमन रहा । आगे अंजड़ की ओर विहार जारी है शुक्रवार सुबह कुक्षी से निसरपुर की ओर विहार रहेगा । निसरपुर जिन मंदिर में दर्शन कर गणपुर चौकड़ी पर बिराजमान रहेंगे । आगे आंधप्रदेश की ओर उग्र विहार जारी है।
उक्त जानकारी स्वास्तिक राजेंद्र कुमार जी जैन ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें