आशीष यादव, धार
जिले में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त कुक्षी के ग्राम गाजगोटा के मंगल पिता केरम मौके से फरार के रहवासी मकान से 12 पेटी माउंट कैन बियर 05 पेटी गोवा जप्त कर धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया एवं कुर्दीपुरा निवासी सोहन (मौके से फरार) रहवासी मकान से माउंटेन कैन बियर 18 पेटी 20 माउंट कांच बियर जप्त कर धारा 34(2) का प्रकरण दर्ज किया 1330 लीटर ताड़ी जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किए धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निर्देश तथा सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में धार जिले के वृत्त धरमपुरी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय के नेतृत्व में आबकारी बल के द्वारा आज कार्यवाही करते हुए वृत्त कुक्षी विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 34(1)क के 04 आऔर 34(2)के 04 प्रकरण कुल 08 प्रकरण कायम किया संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 258545/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय, राजेश जैन ,आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, एकता सोनकर, राजेन्द्रसिह चौहान आरक्षक मेघाया ,सुरेंद्र मोर्य, ईश्वरलाल भिंगान, रतना अमलियार , पदमा बघेल एवं की टीम के द्वारा की गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें