आशीष यादव, धार
आज 15 मार्च को धार में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के तत्वाधान में होटल देव में अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया | आयोजन के मुख्य अतिथी अखिल भारती उपभोक्ता संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्री अजय चौधरी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष डाँ.अशोक शास्त्री ने की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाँ.अशोक शास्त्री ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे आनलाईन ठगी से कैसे बचाव हो इस पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को अपने उपभोक्ता अधिकार के संबंध जानकारी दी । मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय सचिव अजय चौधरी ने आज के उपभोक्तावाद पर प्रकाश डालते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक रहकर काम करने की सलाह दी , इस अवसर पर सतीश वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया । संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी ने स्वागत भाषण देते हुए कहां अगर उपभोक्ता के साथ ठगी होती है तो वह ठगी देश के साथ होती है । साथ ही उपभोक्ता संगठन धार द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला
प्रारंभ मे अतिथियों का स्वागत संगठन के सर्वश्री शैलेंद्र तिवारी , नवीन चौहान , धीरज , निलेश जोशी , विक्की जोशी , उमेश शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे बडी संख्या मे जागरुक उपभोक्ताओं ने भाग लिया ।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव सदस्य अजय चौधरी का स्वागत किया गया ।
अंत मे संगठन के जिला सचिव सुनील दौराया ने आभार व्यक्त किया ।
उक्त जानकारी शैलेंद्र तिवारी ने दी ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें