दो दिन पूर्व चौकीदार की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, पत्नी सैलरी लेकर चली जाती थी मायके, सालों ने की थी मारपीट, इसलिए युवक ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

आशीष यादव, धार

जिला जेल के सामने स्थित वेयर हाऊस में दो दिन पहले हुई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है। चौकीदार की पेंट की जेब से मिले सुसाइड नोट में मौत का कारण स्पष्ट हो पाया, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि सुसाइड नोट के साथ पुलिस ने मृतक के भाई सहित परिजनों के बयान दर्ज किए। जिसमें भी पत्नी के परेशान करने की बात सामने आई थी। 



रुपए लेकर सास व ससुर को देती थी 

दरअसल दो दिन पूर्व वेयर हाउस के शासकीय क्वार्टर में 20 मार्च को दीपक पिता बसंत वसुनिया उम्र 35 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मामले की जांच मर्ग कायम कर शुरु की गई। मृतक के कपडों की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट प्राप्त हुआ, जिसमें मृतक दीपक ने लिखा कि हर बार मेरी पत्नी रुपए लेकर मेरे सास, ससुर को दे देती है। मेरे मना करने के बाद मुझे मारती हैं, और घर से भाग जाती है। तथा पत्नी के भाईयों पर मारपीट के आरोप भी लगाए। ऐसे में पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार बनाते हुए परिजनों को बुलाया। जिसमें दीपक के भाई शंकर पिता बसंत ने बताया कि भाई की सैलरी जबरन उसकी पत्नी अपने घर ले जाकर माता व पिता को देती थी, साथ ही रुपए देने की बात पर टोकने पर घर में खाना बनाकर नहीं



देती व उसके भाईयों से मारपीट करवाती थी। साथ सालों ने झाबुआ में थाने पर मारपीट करने का आरोप लगाकर प्रकरण भी दीपक के खिलाफ दर्ज करवा रखा था, जिसके कारण ही उसके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने दो दिन की जांच के बाद आज टीना पति दीपक, पांगली पति मिक्खु, मिक्खु, अजय व रवि सभी निवासी झाबुआ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जल्द ही सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


 इनका कहना है 

मर्ग कायम कर जांच के दौरान सुसाइड नोट व बयान को आधार बनाकर पुलिस ने कार्रवाई की है। मृतक दीपक की पत्नी रुपए ससुराल ले जाकर देती थी, जिसके चलते ही दीपक परेशान था। आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है~~समीर पाटीदार, टीआई, कोतवाली 

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र