विश्व गौरैया दिवस पर विशेष, रूठी नन्ही गौरैया तो सूना हुआ घर का आंगन

आशीष यादव, धार/बदनावर

कभी घर के आंगन में नन्ही परी की तरह फुदकने वाली गौरैया अब मुश्किल से ही दिखती है। जैसे वह रूठ कर कहीं चली गई हो। रूठे भी क्यों न हमने उनके घर ही नहीं छीने, बल्कि उन्हें दाना पानी देना भी भूल गए। और तो और उनके कुदरती भोजन को बर्बाद करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। 

आज से 25-30 साल पहले तक गौरैया घर-परिवार का एक हिस्सा हुआ करती थी। घर के आंगन में फुदकती गौरैया, उनके पीछे नन्हे-नन्हे कदमों से भागते बच्चे। अनाज साफ करती मां के पहलू में दुबक कर नन्ही गौरैयों का दाना चुगना और और फिर फुर्र से उड़कर झरोखों में बैठ जाना। ये नजारे अब शहरों में ही नहीं गांवों में भी ज्यादा नहीं दिखाई देते।

खेतो में कीटनाशक दवाइयों के उपयोग व कटती हरियाली व मोबाइल टावरों के रेडिएशन के कारण गोरैया का जीवन संकट में पड़ गया है। पहले गांवो में बड़ी संख्या में आसमान में उड़ती हुई दिखाई देती थी। किंतु अब यह नगण्य ह्यो गई है। बदलते वातावरण ने इन्हें हमसे दूर कर दिया है। हालांकि अभी भी पक्षी प्रेमी गौरेया को बचाने के लिए पहल करते रहते है।

परिंदों के लिए बना रखा है 7 मंजिला आशियाना

स्थानीय गौसेवा संस्थान के सदस्य गौरेया समेत अन्य परिंदों को बचाने के लिए समय समय पर पहल करते रहते है। इसी कड़ी में संस्था द्वारा यहां श्री लक्ष्मी गौशाला परिसर में 7 मंजिला पक्षीघर बना रखा है। जिंसमे परिंदों की चह चाहट कानो में मधुर संगीत घोल देती है। 

संस्थाध्यक्ष यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि बदलते वातावरण व पर्यावरण के कारण खत्म हो रहे है। इसको लेकर संस्था ने पक्षीघर बनाया है। 60 फीट ऊंचाई के इस पक्षीघर मे 650 घोसले बना रखे है। जिंसमे करीब 2 हजार परिंदों एक साथ रह सकते है। पक्षीघर में परिंदों के लिए दाना पानी की व्यवस्था भी की जाती है।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र