जीत के साथ डिसेंट ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई

आशीष यादव, धार

डी आर पी लाइन में चल रही डीआरपी प्रतियोगिता में क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच खेले गए जिसमे सुबह खेले गए एलिमिनेटर मैच भोज सुपर किंग्स वर्सेज डीआरपी की टीम के बीच खेला गया, जिसमे डी आर पी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबा जी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक रन अभिषेक वसुनिया ने 50 ऋषभ भाकर 46 और एस पी आदित्य प्रताप सिंह ने 25 रन बनाए, भोज की गेंदबाजी में मनीष मेहता ने 2 और कारण मेहता ने 2 विकेट लिए ।

बाद में बल्लेबाजी करते हुए भोज की टीम 142 रन बना पाई , जिसमे सर्वाधिक रन सुनील यादव ने 39 रन और सादाब खान ने 21 और चेतन यादव ने 20 रन बनाए।डी आर पी की गेंदबाजी में तरुण शर्मा ने 3 विकेट महेश श्रीवास ने 2 और शिवम द्विवेदी ने 2 विकेट लिए ऋषभ भाकर ने 1 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच ऋषभ भाकर को उनके जन्मदिन के उपलक्ष में चुना गया।वही क्वालीफायर 1 डिसेंट और ट्रैकर के बीच खेला गया जिसमे डिसेंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक 82 रन सचिन बाफना और पूरब जोशी ने 35 नाबाद और गौरव जोशी 23 रन का योगदान दिया ।

ट्रैकर की गेंदबाजी में सूरज पाल ने 3 और लोकेश जोशी ने 2 विकेट लिए

बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए , ट्रैकर की टीम मात्र 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई , जिसमे एकमात्र बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूते हुए अक्षत गोयल ने 55 रन बनाए उसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच पाया । डिसेंट की गेंदबाजी में प्रवीण राठौर ने 3 विकेट मोहन भंडानिया , पूरब जोशी , अरुण यादव ने 2-2 विकेट लिए। इसी के साथ डिसेंट ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई । 

मैन ऑफ द मैच सचिन बाफना को शानदार अर्धशतक बनाने पर दिया गया ।कल का मैच क्वालीफायर 2 डीआरपी और ट्रैकर के बीच खेला जाएगा। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र