प्याज के खेत मील अफीम के पौधे टीम में किए जब्त पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

आशीष यादव, धार

जिला मुख्यालय से 13 किलो ग्राम गुणावद में इंदौर नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई हैं, यहां पर खेत मालिक ने अपनी फसल के बीच में अफीम के पौधे लगा रखे थे। इस बात की सूचना मिलते ही शनिवार को इंदौर से टीम शनिवार को धार पहुंची व आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पौधे जप्त कर अपने साथ इंदौर लेकर गई। तथा मामले में इंदौर नारकोटिक्स विंग के द्वारा ही कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया है, आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद रिमांड मिलने पर आरोपी से नारकोटिक्स विभाग की टीम आगे की पूछताछ करेगी। 

प्याज के खेत में अफीम के पौधे 

कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए इंदौर नारकोटिक्स विभाग के एसपी गीतेश गर्ग ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गुणावद के समीप अफीम के पौधे लगाने की जानकारी प्राप्त हुई थी, इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम गांव पहुंची। आरोपी इशाक पिता जीतू उम्र 50 साल के खेत पर पहुंची, यहां पर आरोपी ने प्याज के खेत के बीच वाले हिस्से में अफीम लगा रखी थी। ऐसे में पंचनामा बनाते हुए विभाग की टीम ने करीब 225 पौधे आरोपी के खेत से जप्त किए है। दरअसल जिले में गांजे के पौधों को लेकर तो अक्सर कार्रवाई होती हैं, किंतु अफीम को लेकर पहली मर्तबा जिले में कार्रवाई की गई हैं। इंदौर नारकोटिक्स विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अफीम के पौधों का कुल वजन करीब 20 किलो हैं, तथा बाजार मूल्य 3 लाख रुपए है। मामले की जांच इंदौर टीम द्वारा की जा रही है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र