होली पर्व को लेकर धार में हुई शांति समिति की बैठक

आशीष यादव, धार

आगामी त्योहारों को लेकर धार पुलिस कंट्रोल रूम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतिनिधियों ने त्योहारों पर साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की एक स्वर से मांग रखी आगमी त्योहारों को शांति, सद्भाव और उत्साह के साथ मनाने की अपील की। कलेक्टर डॉ पंकज जैनने होली, रंग पंचमी, शब-ए-बारात -सफाई और विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। एसपी आदित्यप्रताप सिंह कहा पिछले 2 वर्षों में कोरोना के प्रतिबंध के चलते त्योहारों को प्रतीक रूप में मनाने की अनुमति थी। अब कोरोना संबंधी कोई विशेष प्रतिबंध नहीं है। बच्चो को भी समझाई व अनुशासन में रहते हुए पूरी उमंग के साथ त्यौहार मनाएं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला कि त्योहारों पर साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक दायित्व को पूरी तत्परता से पूरा करेगी। वही शहर में अतिक्रमण पर भी कलेक्टर ने निदेश दिए वही सार्वजनिक स्थानों पर रखी पानी की प्याव को सही करवाकर उन्हें भरवाकर रखा जाए क्योंकि वही गर्मियों के मौसम को देखते हुए शांति समिति की बैठक में यह बात रखी गई थी


वही होलिका दहन को कोई परेशानी ना हो

नगर में कितनी जगह होलिका दहन होगा, किसी ऐसी जगह तो नहीं होता जहां लोगों को परेशानी होती हो आदि विषयों पर चर्चा की गई। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हरे भरे पेड़ नहीं काटने की अपील की। बैठक में बताया कि लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दें, ऐसे रंगों का उपयोग न करें, जिससे शरीर को नुकसान पहुंचे। नागरिकों से कहा कि मोहल्ले में बच्चों द्वारा होलिका दहन की जाती है, इन पर नजर बनाए रखें। नगर में होलिका दहन एवं शब-ए-बारात एक ही दिन है। इसलिए हम लोगों को मिल जुल कर अपने अपने त्योहार मनाना हैं। इस दिन किसी भी प्रकार के नशे पर रोक लगाई है। बैठक में बिजली कंपनी से आने वाले त्योहारों पर बिजली कटौती नहीं करने के लिए कहा गया।


सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार

शांति समिति की बैठक आयोजित कर प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगां से त्योहारों का शांतिपूर्ण आयोजन करने को लेकर चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने बताया होली त्योहारों को शांतिपूर्ण बनाने में सहयोग करें। 

बेठक में मौजूद अधिकारी

शांति समिति की बैठक में धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन, श्रंगार श्रीवास्तव, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार सिटी मजिस्ट्रेट राहुल चौहान, सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ,नौगांव टीआई आनन्द तिवारी धार कोतवाली टीआई देवेंद्र पाटीदार कोई पीडब्ल्यूडी से जयदेव गौतम भास्कर मालवीय वन विभाग से प्रेवश पाटीदार, निशिकांत शुक्ला, नेता और भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक जैन अनंत अग्रवाल, शिव पटेल अशोक शास्त्री शहर के वरिष्ठ जन मौजूद थे। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र