जिला स्तरीय त्रिदेव प्रशिक्षण व सोशल मीडिया कार्यशाला संपन्न, 30 अप्रैल को जिले के 1921 बूथों के अध्यक्ष, महामंत्री व बी.एल.ए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे

आशीष यादव, धार

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कार्यालय में जिला स्तरीय एक दिवसीय"त्रिदेव प्रशिक्षण व सोशल मीडिया कार्यशाला"संपन्न हुई। त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम सत्र में पितृ-पुरुषों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दिप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं इंदौर महानगर संगठन प्रभारी डॉ तेजबहादुर सिंह, अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव,विशेष अतिथि विधायक श्रीमती नीना वर्मा,पूर्व मंत्री रंजना बघेल,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल,सोशल मीडिया संभाग प्रभारी अंकित परमार,भाजपा वरिष्ठ नेता अनंत अग्रवाल,महेंद्र सिंह चाचू बना,डॉ राज बरफ़ा, देवेंद्र पटेल, भाजपा जिला महामंत्री क्रमशः सन्नी रिन, प्रकाश धाकड़, जयराम गावर पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया सहित जिला पदाधिकारी मंचासीन थे।

मुख्य वक्ता डॉ तेजबहादुर सिंह ने बताया की संगठन विस्तार की दृष्टि से विगत महीनों में बूथ विस्तारक योजना संपन्न हुई।जिसमें बूथों का डिज़िटलाइजे़शन किया गया।

भाजपा जिला राजीव यादव ने बताया की मंडलस्तरीय त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी एवं त्रिदेव प्रशिक्षण प्रभारी को मंडलस्तर पर 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला के संदर्भ में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। जिले की सातों विधानसभाओं के 37 मंडलों के 1921 बूथों के बूथ अध्यक्ष,बूथ महामंत्री एवं बी.एल.ए को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण के मुख्य विषय "संगठन का विचार-व्यवहार","कार्यपद्धती" एवं प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित 22 करणीयकार्य को निरंतरता के साथ बूथ स्तर पर करना है ।

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया संभाग प्रभारी अंकित परमार ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म से जुडे फेसबुक,इस्टाग्राम,ट्विटर, व्हासएप के विषय में कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुऐ बताया कि सोशल मिडिया एक दुसरे से बात रखने का एक सशक्त माध्यम है। सोशल मिडिया एवं आई टी विभाग भारतीय जनता पार्टी की रीड है। वर्तमान एवं आगामी युग टेक्नोलाजी का युग है इसलिये सभी कार्यकर्ताओ को सौशल मिडिया प्लेटफार्म पर पुरी तरह से सक्रीय रूप से कार्य करना चाहिऐ जिससे सरकार की समस्त योजनायें एवं संगठन से जुडे कार्य आम नागरिक तक आसानी से पहुंच सकें।

इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ,सोशल मीडिया जिला संयोजक सोनू रघुवंशी ,आईटी विभाग जिला संयोजक रवि मेहता ,व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आशीष गोयल सहित जिले सभी मंडल अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी , भाजपा सोशल मिडिया/आई टी विभाग के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहें। कार्यशाला का संचालन सौरभ शर्मा व आभार विकास मेहरवाल ने किया। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र