थाना अमझेरा पुलिस को 48 घण्टे मे अन्धे कत्ल कि गुत्थी सुलझाने मे मिली बडी सफलता, कत्ल के दो आऱोपी हुए गिरफ्तार

आशीष यादव, धार

थाना अमझेरा चौकी केशवी के अन्तर्गत भुरीघाटी कि हिन्दोली नदी मे एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 40 साल का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया शव को दिनेश पिता छगन मेढा जाति भील उम्र 40 साल निवासी ग्राम गढ थाना अमझेरा के रुप मे पहचान कि जाकर मृतक दिनेश के चेहरे पर ,गले पर ,आँखो के ऊपर चोंटे पाई गयी जिनका शासकीय अस्पताल अमझेरा से पी.एम.कराया गया जो मृतक दिनेश मेढा कि हत्या अज्ञात व्यक्तियो द्वारा गला दबाकर करना पाया गया जिस पर से थाना अमझेरा पर अपराध क्रमांक 166/2022 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया अपराध हत्या , सनसनी एंव गंभीर प्रवृत्ति का होने से प्रकरण को गंम्भीरता को देखते हुये ।पुलिस अधीक्षक महोदय धार आदित्य प्रताप सिंह कि कुशल मार्गदर्शक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन मे एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय रामसिंह मेढा के कुशल मार्गदर्शन मे टीम का गठन कर इस अन्धे कत्ल के खुलासे के लिए टीम गठीत कि गई । दिनांक 13.04. को टीम द्वारा मृतक दिनेश मेढा कि पुरे दिन भर कि दिनचर्या के बारे मे जानकारी जुटाते हुवे एंव घटना स्थल के भौतिक साक्ष्यो के आधार पर कडी दर कडी जोडते हुवे विवेचना कि गई जिसमे मृतक दिनेश को ग्राम गढ के रायसिंह डावर के यहाँ पर शादी समारोह मे कैलाश मकवाना निवासी दुधिया के साथ लास्ट बार देखा गया जो पुलिस द्वारा कैलाश मकवाना को हिरासत मे लेकर पुछताछ कि गई जिन्हौने बताया कि मृतक दिनेश द्वारा अपनी पत्नी सोमा उर्फ सुमन पर कैलाश मकवाना के अवैध सबंध होने का शक करता था और मृतक दिनेश द्वारा मोबाईल फोन करके भुरीघाटी हिन्दोली नदी के पास बुलाना तथा कैलाश अपने साथी दिलीप पिता कलसिंह वास्कले जाति भील उम्र 35 साल निवासी देदलीकला थाना गंधवानी भी मृतक दिनेश से पुरानी रंजिश रखता था जो दिलीप वास्कले एंव कैलाश मकवाना ने प्लान के तहत मृतक दिनेश को फोन करना एंव फोन कर भुरीघाटी हिन्दोली नदी पर बुलाना एंव अत्यधिक मात्रा मे शराब पिलाकर दिनेश को गले मे गमछे से गला घोटकर हत्या कर देना ओर दिनेश के शव को पानी मे फेक देना ताकि साक्ष्य नष्ट हो सके इस प्रकार आरोपीयो द्वारा प्लान बनाकर मृतक दिनेश कि हत्या गला दबाकर कि गई ।

टीम मे थाना प्रभारी निरी.कमल सिंह पँवार ,चौकी प्रभारी केशवी उनि जयपाल बिल्लौरे , सउनि मनीष मिश्रा ,प्र.आर.737 निसार मकरानी ,प्र.आर.56 गुमानसिंह सोंलकी , आर.1067 अशोक मौर्य ,आर.926 लालसिंह भाभर , ,आऱ.565 रामगोपाल ,आर.69 जयेन्द्र जादौन ,आर.550 राहुल मण्डलोई ,आर.289 अरुण परमार ,आर.90 राजा सेन कि विशेष भुमिका रही है ।

नाम पता मृतक – दिनेश पिता छगन मेढा जाति भील उम्र 40 साल निवासी ग्राम गढ थाना आरोपी 

नाम पता आरोपी –

1. दिलीप पिता कलसिंह वास्कले जाति भील उम्र 35 साल निवासी देदलीकला थाना गंधवानी

2. कैलाश पिता भुरसिंह मकवाना जाति भील उम्र 36 साल निवासी ग्राम दुधिया चौकी केशवी थाना अमझेरा 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र