आशीष यादव, धार
" युगा " के टैक्स फ्री करने विषयक | महोदय , निवेदन है कि मैं प्रार्थी मुकेश व्यास पिछले 7 वर्षों से Viome Film Production का संचालन कर रहा हूँ , मेरे द्वारा अब तक दो हिन्दी फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है । मई 2016 में रतलाम नगर के इतिहास में पहली फिल्म " Emptiness तेरे बिना " का निमार्ण किया एवं स्थानीय गायत्री टॉकिज में लगभग दो सप्ताह तक प्रदर्शन भी हुआ । अभी दिनांक 24 सितम्बर 2021 को दूसरी फिल्म " युगा The Journey Of Love " का प्रदर्शन भी स्थानीय श्रीलोकेन्द्र टॉकिज में हुआ । दोनों ही फिल्मों का अवलोकन हमारे रतलाम नगर विधायक चेतनजी काश्यप द्वारा किया गया । फिल्म " युगा The Journey Of Love " को अपने मध्यप्रदेश कि एक बड़ी फिल्म भी कहा जा सकता हैं , क्यों कि इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के लगभग 40 शहरों में हुई है इतना ही नहीं बल्कि इनमें से अधिकांश शहरों के कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है । इस फिल्म में मध्यप्रदेश के निम्न शहरों के दृश्य अथवा कलाकार को लिया गया है , जैसे- रतलाम , जावरा , बाजना , मन्दसौर , नीमच , गाँधीसागर , शामगढ़ , मनासा , रामपुर , धर्मराजेश्वर सुवासरा , धार , बदनावर , मोहनखेड़ा , कुक्षी , मनावर , धामनोद , बड़वानी , बावनगजा , अंजड़ , महेश्वर मंडलेश्वर , बड़वाह , ओंकारेश्वर , इन्दौर देवास , उज्जैन , बडनगर , तराना , खाचरोद , नागदा , उन्हैल , सीहोर , सोनकच्छ , आष्टा , भोपाल , कोलारडेम , होशंगाबाद , ग्वालियर , मुरैना , भिण्ड , जबलपुर , विदिशा , जीरापुर , ब्यावरा आदि अन्य । आपको मैं यह भी बताना चाहूंगा कि इनकी फिल्मों में हिन्दी और मालवी भाषा का प्रयोग भी किया गया है , जो कि दर्शकों को बहुत प्रभावित करती है । मैन इस फिल्म निर्माण में अत्यधिक रूचि लेते हुए अथक परिश्रम किया है , जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि फिल्म जगत में अपने प्रदेश का नाम भी रोशन हो मध्यप्रदेश के कलाकारों को अपनी कला • दिखाने का सही अवसर यहीं मिल सके न कि मुम्बई के मायाजाल और चकाचौंध में उलझना पड़े , ताथ ही मध्यप्रदेश की ही अपनी एक फिल्म इंडस्ट्री स्थापित हो सके ।
स्वाभाविक है कि फिल्म में विभिन्न शहरों के कलाकार एवं स्थानीय लोग फिल्म के प्रक उत्साहित हैं और वे उत्साह के साथ अपनी फिल्म का मध्यप्रदेश के अपने अपने शहरों में फिल्म प्रमोशन करने को आतुर हैं । मैं चाहता हूँ कि यह फिल्म बड़े स्तर पर रिलिज हो इस हेतु यदि इसे मध्यप्रदेश में टैक्स फो दिया जाता है तो इसे प्रदेश के करोड़ों लोग देख सकेंगे , ताकि अपने प्रदेश का नाम भी फिल्माधान में विख्यात हो सके । टेक्स फ्री करने के मुख्य कारण सेंसर बोर्ड मुम्बई द्वारा इस फिल्म को " U " सर्टिफिकेट देकर पास किया है क्यों कि यह एक सम्पूर्ण पारिवारिक एवं मनोरंजक फिल्म है । सम्पूर्ण फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के अनेक पर्यटन स्थलों पर हुई है ।मध्यप्रदेश की मालवी एवं भीली बोलियों का समावेश । फिल्म के समस्त कलाकार मध्यप्रदेश के ही हैं । फिल्म का सम्पूर्ण निर्माण ( जैसे केमरा वर्क , एडिटिंग , गीत - संगीत , निर्देशन आदि ) रतलाम , मध्यप्रदेश में ही हुआ है , यह इस शहर के लिए गर्व की बात है मध्यप्रदेश के राज्यीय खेल मलखम्ब को एक देशभक्ति गीत ( वंदे मातरम ) के माध्यम से उज्जैन के भारत माता मंदिर क्षेत्र में फिल्माया गया है ।मध्यप्रदेश में सर्वाधिक खेले जाने वाले खेल व्हॉलीबॉल को देवास शहर के तुकोजीराव पंवार अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में भव्यतापूर्वक फिल्माया गया है ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें