रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर चलाई गोली पिता व बेटी पर किया प्राणघातक हमला, थाने के लिस्टेड गुंडे व कांग्रेसी नेता के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, रास्ता रोककर की मारपीट, घायल को किया रेफर, दो युवकों को आई चोट


 आशीष यादव, धार


ग्राम नालछा में स्थित सदर बाजार में रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर थाने के लिस्टेड गुंडे व कांग्रेसी नेता ने कल देर रात्रि में फायर कर दिया, इस दौरान गोली अधेड को हाथ में लगी। प्राणघातक हमले करने के बाद कांग्रेसी नेता जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इधर ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे व घायल को धार भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को परिजन लेकर इंदौर लेकर चले गए। साथ ही पूरे मामले की जांच नालछा पुलिस ने शुरु कर दी है। 

जानकारी के अनुसार कल रात्रि करीब 9-45 बजे कमल पिता कनकमल जैन उम्र 48 साल अपनी बेटी लवीना को लेकर अस्पताल की ओर जा रहे थे, तभी आरोपी ने सदर बाजार में रास्ता रोका व अचानक विवाद शुरु कर दिया। पहले आरोपियों ने लकडी व सरिये से मारपीट की, जिसमें युवती लवीना को चोट आई। इसके बाद आरोपियों ने अचानक गोली चला दी व मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस ने अनिल पिता बाबुलाल, जयदीप पिता अनिल व कुलदीप पिता अनिल के खिलाफ विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अनिल थाने का लिस्टेड गुंडा हैं, तथा उसके खिलाफ अभी तक कुल 14 प्रकरण दर्ज है। इधर अचानक नालछा में चली गोली के बाद फरार आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई हैं। 

टीआई रोहित कछवाया के अनुसार प्रवीण जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पिता व बेटी अस्पताल की ओर जा रहे थे, तभी अचानक विवाद करते हुए आरोपियों ने मारपीट की। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे वही आरोपी का मकान तोड़ा, वही कल रात हुए गोली कांड में आरोपी का मकान तोड़ा गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र