धार से लौटते वक्त पुलिस का वाहन पलटा, चार पलटी खाया वाहन ने, एसडीओपी व टीआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल

आशीष यादव, धार

जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक के प्रेस वार्ता  खत्म होने के बाद धामनोद थाना टीआई राजकुमार यादव व एसडीओपी राहुल खरे अपने शासकीय वाहन से लौटते वक्त वहान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 4 पुलिसकर्मी को घायल हुए उनको मौके पर महाजन हॉस्पिटल लाया गया यहाँ मौके पर धार पुलिस पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह  एडिंशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों के हाल-चाल जाने व उनके उपचार के लिए डॉक्टर से बात कही गई वही घटना की खबर लगते सीएसपी देवेंद्र धुर्वे डीएसपी नीलेश्वर डाबर टीआई समीर पाटीदार , यातायात प्रभारी राजेश बरवाल मौके पर पहुँचे।


जिला मुख्यालय से 18 किलो मीटर दूर हुआ हादसा 

वही पुलिस कर्मी शासकीय वाहन जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर मगजपुरा व तलवाड़ा गांव में गाड़ी का टायर फटने से वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया वही गाड़ी टायर पटने से चार से पांच पलटी खाई चार खाई गनीमत यह रही कि किसकी को ज्याद चोट नही आई  वही वाहन पलटने के बाद में ग्रमीणों की मद्दत से पुलिस कर्मियों को निकला गया।


डीएसपी मोनिका सिंह लेकर आई धार:

वही गाड़ी दुर्घटना होने के वक्त  धामनोद से लौट रहे डीएसपी मोनिका सिंह धार लौट रही थी उन्होंने पुलिस का वाहन देखकर गाड़ी रोकी ओर ग्रामीणों की मदद से पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला वह मौके पर मौजूद अपनी गाड़ी से उन्हें धार महाजन अस्पताल लाया गया वही पुलिस एडमिट करवाकर उपचार चालू करवाया गया वही वाहन चालक के अलावा किसको ज्यादा चोट नही आई है वही टीआई व एसडीओपी को मामली चोट आई है ।  


पांच पलटी खाया वाहन 4 पुलिस कर्मी:

धामनोद लौटते वक्त गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी घायल हुए उनमे एसडीओपी राहुल खरे ,टीआई राजकुमार यादव, आरक्षक धर्मेंद्र यादव, मेहरबान सिंह घायल हुए 





टिप्पणियाँ