आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विकासखंड नालछा में निशुल्क शिविर

आशीष यादव, धार

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ लालजी डावर जनपद पंचायत अध्यक्ष  मनोज पटेल मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी एवं डॉ अशोक पटेल जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ केके सोनी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुधीर मोदी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ चमनदिपसिंह अरोरा द्वारा  मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नालछा में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज आए थे जिला स्तर से विभिन्न पद्धति के चिकित्सक द्वारा शिविर में सेवाएं दी गई डॉक्टर एन के खांडे नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ संजय भंडारी मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ व जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी, डॉक्टर अपूर्वा तिवारी मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ नीरज बागड़े स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉ रितेश पाटीदार शिशु रोग विशेषज्ञ ,डॉ छत्रपाल चौहान हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ आशीष राठौर सर्जन, डॉ जयप्रकाश मकवाने एवं डॉ रोशिता विक्टर मेडिकल ऑफिसर ,  द्वारा नालछा में सेवाएं दी गई  साथ ही फ्लोरोसिस बीमारी का परीक्षण डॉक्टर एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट द्वारा किया गया जिसमें से 9 मरीज दंतीय फ्लोरोसिस मरीज ग्रसित पाए गए गर्भवती महिला 313 का उपचार एवं परीक्षण किया गया जिसमें से गंभीर एनीमिक महिला जिनका हिमोग्लोबिन 7 ग्राम से 10 ग्राम था। ऐसी 63 महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगाया गया कुल ब्लड टेस्ट 301 मरीजों का किया गया नाक कान गले के कुल 45  मरीजों का परीक्षण किया गया नेत्र रोग के कुल 70 मरीज का परीक्षण किया गया दंत रोग के 54 मरीजों का परीक्षण किया गया आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत निशुल्क शिविर में कुल 1432 मरीजों को देखा गया साथ ही विभागीय आईई सी का प्रदर्शन किया गया जिसमें परिवार कल्याण मातृत्व स्वास्थ्य गैर संचारी रोग टीबी रोग मलेरिया कुष्ठ रोग आदि का आईईसी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत डिजिटल हेल्थ आईडी पहचान पत्र कुल 202 बनाए गए साथ ही कुल 54 आयुष्मान कार्ड बनाए गए जिले से आए ब्लड डोनेशन यूनिट के माध्यम से 25 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा परिवार कल्याण अंतर्गत 12 महिलाओं का नसबंदी किया गया आयुष विभाग द्वारा भी 216 मरीज देखे गए साथ ही शिविर में योगा गतिविधियां भी आयोजित की गई एवं मेले में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया स्वास्थ्य शिविर में समस्त पत्रकार गण नालछा समस्त विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से समस्त स्वास्थ्य सुपरवाइजर सीएचओ, एएनएम एमपीडब्ल्यू आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता समस्त बीपीएम यूनिट एवं हेल्थ टीम नालछा, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा सहयोग किया गया। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र