यशवंत जैन, अलीरजपुर
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण अथवा निर्माण करने वालों की जानकारी दें - कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह
सूचना देने वाली की जानकारी गुप्त एवं गोपनीय रहेगी
अलीराजपुर, 9 अप्रैल 2022 - अलीराजपुर जिले में कही भी शासकीय भूमि पर किसी भी गुंडे, बदमाश, भू माफिया या कोई व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा अथवा निर्माण कर रखा है। ऐसे अवैध कब्जे, निर्माण आदि की जानकारी कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह को - 7587980200, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह को - 9425155187 तथा पुलिस कंट्रोल रूम - 7587616819 पर फोन अथवा वाट्सएप पर सूचना दें सकते है। सूचना दाता निर्भीक होकर सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी पूर्णतः गुप्त एवं गोपनीय रहेगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें