यशवन्त जैन
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर :-(भाबरा)चन्द्रशेखर आजादनगर की जनता की विशेष मांग एवं पूर्व विधायक माधव सिंह डाबर के अथक प्रयासों से भाबरा में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का प्रारंभ होने जा रहा है ज्ञातव्य है की भाबरा में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आगमन के अवसर पर श्री डावर ने भाबरा में एसबीआई की ब्रांच खोलने के लिए निवेदन किया था इस आवेदन आरबीआई ने भाबरा में एसबीआई की ब्रांच खोलने के लिए स्वीकृति दे दी थी किंतु पिछले 2 वर्षों से करोना काल के कारण से ब्रांच प्रारंभ नहीं हो पाई सत्र 2022-23 में ब्रांच खोलने के लिए पहल की गई है एसबीआई की ब्रांच नगर पालिका भवन के तल मंजिल में संचालित होगी साथ ही यहां एटीएम की स्थापना भी की जाएगी निश्चित ही इससे वृद्ध पेंशनरों को सुविधा मिल पाएगी साथ ही कर्मचारियों उद्यमियों, व्यापारियों को विशेष लाभ निश्चित मिलेगा।
पूर्व में एसबीआई की ब्रांच भाबरा से 35 किलोमीटर दूर जोबट या अलीराजपुर में होने के कारण से वृद्धा पेंशनर एवं खाताधारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय का भी नुकसान होता था।
एसबीआई के ब्रांच खोलने की सूचना पाते ही सभी ग्राम वासियों में हर्ष है।
इस संबंध में भोपाल इंदौर एवं जिले के अधिकारियों की टीम ने भाबरा का दौरा कर लिया है इंजीनियर ने आकर के प्लान बना लिया है शीघ्र ही भाबरा को एसबीआई ब्रांच की सौगात मिलेगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें