सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

आशीष यादव, धार

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । उक्त मेले का उद्देश्य सभी हितग्राहियों का हेल्थ आईडी बनाना, पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाना , स्वास्थ्य योजना का लाभ देना एवं सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना है ।

मेले का शुभारंभ माननीय विधायक महोदया श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल, सांसद प्रतिनिधि विश्वास पांडे, मंडल अध्यक्ष बीजेपी अमित पाटीदार, महामंत्री बीजेपी महेश रावला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच पर कार्यपालन अधिकारी सुश्री राधा डावर, तहसीलदार अमित परिहार, टी आई बी.सी. तंवर, जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश मुवेल उपस्थित थे । मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शिरीष रघुवंशी द्वारा कैम्प के संबंद्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी व 4 नसबंदी के ऑपरेशन भी किये गए । कैंप समाप्ति तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार कुल 1559 हितग्राहियों को लाभ दिया गया जिसमें 0-18 वर्ष के 232, 18 से 30 वर्ष के 422, 30 से 60 वर्ष के 485 एवं 60 वर्ष के ऊपर 419 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को 165 आयरन सुक्रोज, पात्र हितग्राहियों के 90 आयुष्मान कार्ड एवं कुल 789 हितग्राहियों का हेल्थ कार्ड डाटा संग्रहित किया गया, हेल्थ आईडी सर्वर ना चलने के कारण कार्ड का प्रिंट नहीं दिया जा सका। मेले में सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे । मेले की सम्पूर्ण तैयारी डॉ वीरेंद्र रघुवंशी डीपीएम, मुकेश मालवीय, डीसीएम के मार्गदर्शन में की गई । विशेष सहयोग डॉक्टर लखन जाट, सुनील मुजाल्दे, लक्ष्मण शिवले, बबन चौहान के साथ संपूर्ण स्वास्थ्य कर्मचारियों का रहा । विधायक महोदया द्वारा हॉस्पिटल की बॉउंड्री वॉल बनाने की घोषणा करने पर डॉ अशोक कुमार पटेल , खंड चिकित्सा अधिकारी तिरला द्वारा धन्यवाद देते हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तत्पश्चात मेले मे प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।



टिप्पणियाँ