कवियत्री प्रीति वाणी की गौरैया चिड़िया पर एक सुंदर रचना

                                     आ जाओ गौरैया रानी



पढ़ते-पढ़ते रोज़-रोज़ अखबार,

करती थी बिटिया प्रश्न ये बार-बार ।

कौन है आखिर यह गौरैया,

जिसके लिए चिंतित सब दीदी-भैया ।

उसकी भोली आँखों में थी जिज्ञासा,

नन्हें मन मे थी, मुझसे उत्तर पाने की आशा ।

मैंने प्यार से करीब उसे बैठाया,

धीरे से उसके बालों को सहलाया,

रुंधे कंठ से बोली, सुन मेरी गुड़िया रानी,

तुझ जैसी प्यारी है, यह गौरैया रानी,

कभी अंगना में थी फुदकती,

पानी पीती, बबखरे दाने थी चुगती,

तिनका- तिनका बीन, बनाती थी अपना नीड़,

फुर्र से उड़ जाती, देख हमारी भीड़ ।

तारों पर बैठ, लेती थी वह झूले,

 चहचहाकार कानों में मिश्री घोले,

बदल गया पर आज सब पररवेश,

आँगन ने लिया इमारतों का भेष,

नहीं बचे छज्जे और गलियारे,

जहाँ बसाये वह संसार प्यारा ।

लगता सबको, वह हम सबसे है ऐठी,

ऐठी नही, वह तो हम सबसे है रूठी ।

छीना है हमने, उससे उसका आशियाना,

निकल पड़ी वह ढूंढने नया आशियाना,

भरे मन से भेज रहे, सब उसे यह सदेशा, 

आ जाओ, अब न करेंगे दूजभाव ऐसा ।



गलती है सबने अब अपनी मानी,

कर दो माफ समझ हम सबकी नादानी,

अब तो आ जाओ, ओ गौरया रानी,

अब तो आ जाओ, ओ गौरैया रानी......


                                                                                                   ......प्रीति वाणी, इंदौर 

टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र