संस्था केसरी ने गुड़ी पड़वा पर भव्य अखंड भारतमाता समरसता आरती कर नववर्ष मनाया, तिवारी कुंदनपुर के देशभक्ति गीतों पर झूमे युवा

आशीष यादव, धार

संस्था केसरी ने नववर्ष सांध्य पर धार के त्रिमूर्ति नगर में गोल चक्कर पर भव्य भारतमाता समरसता आरती कर मनाया नववर्ष संस्था केसरी ने यह आयोजन हिन्दू समाज मे जात पात की खाई को पाटने के उद्देश्य से किया था आरती में इसी उद्देश्य को लेकर संस्था ने मुख्य अतिथि के तौर पर संत श्री श्री 1008 महंत श्री मोहनदास महाराज हनुमान धाम ज्ञानपुरा हिन्दू समाज के चारो वर्णो से अतिथियों के रूप में वाल्मीकि समाज के पटेल रमेशचंद खोड़े , ब्राह्मण समाज से श्रीकांत द्विवेदी , वैश्य समाज से मनोहर लाल अग्रवाल, क्षत्रिय समाज से सत्यनाराण ठाकुर इन्ही के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुमित पाराशर ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भारतमाता की आरती कर हिन्दू समाज को समरसता का संदेश दिया समरसता बोलने से नही अपितु करने से ही हिन्दू समाज ने आने वाली है इसी को लेकर यह आयोजन हुआ था साथ ही हम सभी भारतीय अपनी संस्कृति पर गर्व कर और भारतीय नववर्ष को भी मनाये इसी आशय को लेकर संस्था केसरी कार्य कर रही है ।

भारतमाता आरती के पूर्व प्रसिद्ध भजन गायक शशांक तिवारी कुंदनपुर में देश भक्ति एवं धार्मिक गीतों पर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया एक से बढ़कर गीतों को लोग मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे युवाओ के साथ समाज के वरिष्ठ जन और मातृशक्ति की भी कार्यक्रम में बराबरी की भागीदारी रही तिवारी कुंदनपुर के देशभक्ति गीतों ने युवाओ में जोश भरने का कार्य किया 

भारतमाता की आरती को लेकर नगर में सुबह से ही युवाओं में उत्साह देखा गया  

सोशल मीडिया पर भी भारत माता की आरती को लेकर जमकर प्रचार प्रसार देखा गया । भारतमाता आरती को भव्य बनाने के लिए आरती पंडाल को भगवा पताकाओ के साथ ही केसरिया पट्टेसे पूरे पंडाल को सजाया गया था आरती के पूर्व आरती में शामिल होने आई मातृशक्ति एवं वरिष्ठ समाज जन के साथ युवाओ ने भारतमाता के चित्र का पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की भारतमाता को नमन किया अतिथियो का स्वागत संस्था की और वरिष्ठ समाजसेवी अशोक जैन ने किया इसी के साथ यह पूरा कार्यक्रम 2 घंटे तक चला 

कार्यक्रम में आशीष बसु , जसवीर सिंह भाटी, राजीव शर्मा, महेशचंद्र माहेश्वरी, योगेश अग्रवाल, सोनू गायकवाड, श्याम खण्डेलवाल, डॉ. शसेश राजपुरोहित, श्याम मालवा, प्रकाश खोड़े, विशाल खोड़े , जितेंद्र खोड़े

मातृशक्ति में सोनिया जोशी, पुष्पा चौहान, रेखा मेहता, मिना अग्रवाल , राधा सिग्गा

संस्था केसरी के अजित जैन , पारस प्रजापत , अश्विन चौहान, गौरव रघुवंशी, यशपाल नागर, जिम्मी जैन, सुनील रघुवंशी, नवदीप चौहान , मनीष प्रजापत,शैलू ठाकुर केशव राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

उक्त जानकारी दीपकसिंह रघुवंशी ने दी । 



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र