औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की पारेषण क्षमता में बढ़ोतरी, म.प्र.पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 10.11 करोड की लागत से स्थापित किया 160 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पावर टांसफार्मर

आशीष यादव, धार

स्पेशल एकानामिक जोन के अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम विकसित पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिये मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपनी पारेषण क्षमता मेें बढ़ोतरी की है। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने बताया कि पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र में अगले कुछ समय के लिये लोड ग्रोथ का आंकलन कर मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 220 के.व्ही. सबस्टेशन पीथमपुर सेक्टर-1 में 10.11 करोड रूपये की अनुमानित लागत से 160 एम.व्ही.ए. क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है, इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से 220 के.व्ही. सबस्टेशन पीथमपुर सेक्टर-I की ट्रांसफरमेशन केपेसिटी बढ़कर 220 के.व्ही. साइड 320 एम.व्ही.ए. की हो गई है।


पीथमपुर में अति उच्चदाब के 04 सबस्टेशनों से विद्युत आपूर्ति करती है ट्रांसमिशन कंपनी

मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने बताया कि पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र 2002 में 1038 हैक्टेयर क्षेत्र के कुल क्षेत्रफल में प्रारंभ हुआ था, उस समय इस औधोगिक क्षेत्र में 2 अति उच्चदाब सबस्टेशन थे जिसमें 220 के़.व्ही. का एक तथा 132 के.व्ही. का एक सबस्टेशन था तथा इस क्षेत्र की ट्रांसफरमेशन क्षमता 220 के.व्ही. साइड 160 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. साइड की 100 एम़.व्ही.ए. की थी। वर्तमान में पीथमपुर में मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी एक 400 के.व्ही. के सबस्टेशन , 220 के.व्ही. के दो सबस्टेशन (जिसमें दो 132 के.व्ही. नेटवर्क भी शामिल है) तथा 132 के.व्ही. के एक सबस्टेशन के माध्यम से पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करती है।



अति उच्चदाब के 361 उपभोक्ताओं को की जाती है विद्युत आपूर्ति

मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र मेंअपने अति उच्चदाब सबस्टेशनों से 132 के.व्ही. के 05 अति उच्चदाब उपभोक्ताओं तथा 33 के.व्ही. के 356 अति उच्चदाब उपभोक्ताओं को कुल 31 फीडरों के माध्यम से सतत् एवं गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति निर्धारित वोल्टेज स्तर पर करती है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के किसी भी अति उच्चदाब उपभोक्ता को आज तक वोल्टेज स्तर को लेकर कोई शिकायत नही आई है।  


कुल क्षमता बढ़कर हुई 2074 एम.व्ही.ए. की

औधोगिक क्षेत्र पीथमपुर की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन अब बढ़कर 2074 एम.व्ही.ए. की हो गई है जिसमें 400 के.व्ही. साइड 945 एम.व्ही.ए. 220 के.व्ही. साइड 800 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. साइड 329 एम.व्ही.ए. है। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र