बदमाशों ने किशोर का नग्न वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर दादा के खाते से निकाले 15 लाख

 आशीष यादव, धार

बैंक वालों की बड़ी लापरवाही, खाताधारक के बैंक में ना होने पर पोते और उसके साथियों को देखकर केश विड्राल से दे दी लाखों की राशि

दादा ने सौंपा एसपी को आवेदन, कहा- सीसीटीवी फु टेज में बदमाशों के साथ दिख रहा है पोता, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ले गए थे बैंक

घनश्याम मलगांव सहित दो और साथियों पर नग्न वीडियो बनाने और पैसा धोखाधड़ी से निकालने का आरोप

95 वर्षीय बुजुर्ग के साथ बैंक की लापरवाही और बदमाशों के कारण करीब 15 लाख रुपाए की धोखाधड़ी हुई है। बजुर्ग के खाते में जमा राशि में से 15 लाख रुपए के श विड्राल के माध्यम से बदमाशों ने निकाल लिए। धोखाधड़ी ग्राम मलगांव के बापुसिह पिता घीसा जी राजपुत धधा खेती के साथ हुई है। सबसे मखु्य बात यह है कि राशि निकालने के दौरान बैंक के सीसीटीवी फुटेज में बजुर्ग का पोते भी बदमाशों के साथ दिखाई दे रहा है। इस मामले में सनसनी खेज मोड़ आया है। पोते ने बताया कि बदमाशों ने उसका एक ढाबे में धमका कर मोबाईल से नग्न वीडियो बना लिया था। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे। बदमाशों के पास कट्टे भी है। उन्होंने खाते से पैसे निकाल कर नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इस मामले में बजु र्ग ने बुधवार को एसपी आदित्य प्रतापसिंह को आवेदन सौंपा है। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए जांच प्रारंभ हो गई है।


बैंक की लापरवाही सामने आई

बजुर्ग ने 5 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें कृषि उपज मंडी के अंतर्गत संचालित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक सहित कै शियर की भी मिली भगत बताई है। दरअसल बजुर्ग का बैंक में खाता था। उसके के विड्राल से दुसरे व्यक्तियों को बड़ी रकम जारी कर दी, जबकि बजु र्ग राशी निकालने के दौरान अपने घर पर थे। आम तौर पर के श विड्राल से सिर्फ खाताधारक ही पैसा निकाल सकता है। बैंक ने पौते को देखकर इतनी बड़ी राशि के विड्राल के आधार पर जारी कर दी। इस लापरवाही को मिली भगत बताया गया है। पलिुस बैंक अधिकारियों की भमिू का की भी जांच कर रही है।

बुजुर्ग की जमीन खरीदी बदमाश ने: इस परे मामले में घनशयाम पिता रतनसिंह सोलंकी (घनश्याम मलगांव), कान्हा पिता रणजीत राजपुत निवासी मलगांव, गोपाल राजपुत मलगांव पर किशोर का नग्न वीडियो बनाने और बैंक जाकर पैसे निकालने का आरोप लगा है। घनश्याम मलगांव पर पुर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है वही बता दे कि धनश्याम में इसके पहले भी एक रिटायर फौजी की जमीन पर कब्जा किया था वही कही लोगो को ब्याज से रूपए देकर उनकी जमीनें खरीदने का काम करता है । इधर यह बात भी सामने आई है कि बजुर्ग ने अपनी जमीन का घनश्याम से सौदा किया था। घनश्याम ने रजिस्ट्री अपनी बहु आराधना के नाम से करवाई थी। जमीन खरीदने के पेटे घनश्याम द्वारा 21 लाख 36 हजार का एक चेक दिया गया था। यही चेक बजु र्ग ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा में जमा किया था। इसी खाते से बदमाशों ने बापसिूह के पोते को बैंक ले जाकर राशि निकाली है। इसके पर्व उसे कट्टे दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। वीडियो वायरल होने से सामाजिक प्रतिष्ठा खत्म होने के अदेशे से किशोर बैंक में बदमाशों के साथ राशि निकालने गया था।


इनका कहना है

बैंक में बुजुर्ग के खाते से करीब 15 लाख की राशि दूसरों के द्वारा निकालने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। इस मामले में जांच के निर्देश दिए है। जांच के पश्चात जो भी न्यायोचित कार्रवाई होगी वह की जायेगा~~ आदित्य प्रतापसिंह, एसपी धार 




टिप्पणियाँ