आशीष यादव, धार
ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर कुक्षी में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और जिन समस्याओं, शिकायतों का मौके पर निराकरण हो सकता था उनका निराकरण किया गया। यहाँ विभिन्न माँगो और समस्याओं से सम्बंधित कुल 2 हजार 45 आवेदन प्राप्त हुए। इनमे से 1117 आवेदनों का मौक़े पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों पर निराकरण की समय सीमा तय की गई। इसके पूर्व कुक्षी क्षेत्र की 37 ग्राम पंचायतों में इतने ही ज़िला अधिकारी शासकीय योजनाओं के मैदानी अमल पर ग्रामीणों से चर्चा करने पहुँचे।इसके अलावा अधिकारियों ने उनकी समस्याओं और माँगो सम्बंधित आवेदन भी प्राप्त किए।
इस दौरान जिला अधिकारियों द्वारा इन ग्रामों की आंगनवाड़ी और उपलब्ध स्वस्थ सेवाओं का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन सौंपा गया। शिविर का उद्देश्य था कि लोगों को उनके क्षेत्र में ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो और पात्र हितग्राही को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान विभाग द्वारा अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई।
शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन व मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि आज जिला अधिकारियों ने ग्राम में जाकर ग्रामीण जनता की समस्याओं और मांगों को सुना है। इस शिविर के माध्यम से उनकी समस्याओं का शीध्र निराकरण होगा। जिला मुख्यालय यहॉ से बहुत दूर है यह शिविर जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु कारगर होगा। उन्होंने कहा कि शिविर में आए सभी ग्रामीण अपना आयुष्मान कार्ड बनवाए जिससे उन्हें निःषुल्क उपचार मिलेगा। सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।
जनपद अध्यक्ष डही जयदीप पटेल ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण जनता को बहुत लाभ होगा। ऐसे ही शिविर हर ब्लाक में आयोजित किए जाना चाहिए जिससे जनता को क्षेत्र में ही समस्याओं का निराकरण और योजनाओं का लाभ मिल सके। जिला पंचायत सदस्य विरेन्द्र बघेल ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि जनता की सेवा भाव के उददेष्य से क्षेत्र की बाते इन शिविरों में रखे। इन शिविरों से जनता की छोट-बड़ी समस्यओं का मौके पर ही निराकरण होना सम्भव होगा। यह जनसेवा के लिए बहुत अच्छा प्रयास हैं।
इस अवसर पर 11 बच्चो को निःशुल्क पाठयपुस्तक, 4 दिव्यांग छात्र/छात्रओं को परिवहन भत्ता व उपकरण, प्रधानमंत्री उज्जवला के 6, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के 10, लाडली लक्ष्मी योजना के 21, पशुपालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 हितग्राही, किसान क्रेडिट कार्ड के 10, मल्टी बखर के 10, मृदा स्वस्थ्य कार्ड के 10, स्प्रे पम्प के 5, संबल योजना के 2, कपिल धारा कूप के 1, ट्रायसायकिल के 10, कल्याणी पेंशन की 3 , निशक्त पेंशन के 2, स्व सहायता समूह के 16 ,वनाधिकार पटटे के 37, दीनदयाल अंत्योदय योजना के 31, प्रधानमंत्री स्व निधि ऋण योजना के 46 इस प्रकार कुल 240 हितग्राहियों का लाभांवित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ पंकज जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, एसडीएम कुक्षी नव जीवन विजय पंवार सुप्रिया बिसेन, सहित जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी सहित आम जनता मौजूद रही। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा स्टॉल का अवलोकन कर दी जा रही जानकारी के बारे में पूछताछ की गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें