आशीष यादव, धार
माफियाओ पर प्रभावी कार्यवाही करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस पर पुलिस अधीक्षक धार, आदित्य प्रतापसिहं व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार द्वारा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर रामसिंह मेड़ा के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजगढ़ ब्रजेश कुमार मालवीय द्वारा क्षेत्र मे मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर दिनांक 01. को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की ग्राम चालनीमाता मे दल्लु भील पिता गुल्ला भील उसके मकान के पीछे बाडे मे अवैध रुप से शराब की पेटियां रखी है सुचना पर मय फोर्स रवाना होकर ग्राम चालनीमाता पहुचे जहा देखा तो दल्लू भील के मकान के पीछे बाड़े मे अवैध शराब की पेटीया रखी है, मोके से अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपी दल्लू पिता गुल्ला भील फरार हो गया जिसके घर के पीछे बाड़े से अवैध शराब 24 पेट्टी पावर 10,000 स्ट्रांग बीयर व एक पैटी लंदन प्राईड प्रीमियम विस्की अंग्रेजी शराब की कुल किमती 50,400/- रूपये विधिवत जप्त कि गई व आऱोपी दल्लू के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) मे अपराध पंजीबद्ध किया गया । सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजगढ़ ब्रजेश कुमार मालवीय, उप निरी मदन वास्कले, उनि भुपेन्द्र परिहार, सउनि रामसिंह हटीला, प्र आऱ रविन्द्र चौधरी, प्र आऱ विपिन, आर लाखन व आर जितेन्द्र का सराहनिय योगदान रहा ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें