आशीष यादव, धार
जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को एक युवती को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया युवती ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त व्यक्ति के साथ जबरजस्ती आपत्तिजनक फोटो खिंचवाई और फिर ब्लैक मेलिंग कर उससे 20 हजार लिए युवक्ती ने फिर से पैसे की मांग की गई पीड़ित युवक्ती से परेशान हो गया था उसने अमझेरा थाने पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच कर प्रकरण दर्ज किया उक्त युवती सहित अज्ञात पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया एवम 24 घण्टे में मोबाइल लोकेशन के आधार पर अमझेरा पुलिस ने उक्त आरोपी युवती एवम युवक को गिरफ्तार किया वही पूछताछ में युवती व युवक ने जिले में इस तरह कि लिफ्ट मांग कर बाइक पर बैठना फिर जबरजस्ती अश्लील हरकत कर गले पड़ना किस करना फ़ोटो खिंच कर ब्लेक मेल करने जैसी अपराध किये है वही 4 साथी आरोपी फरार है जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी पटलावदीया निवासी गजानन सुनेर ने अमझेरा पुलिस को बताया कि वह 3 फरवरी की दोपहर में मांगोंद से अमझेरा जाते समय उसे एक लड़की ने हाथ दिया उसने बाइक रोक दी लड़की ने पास में आकर बोला कि आगे मंदिर पर छोड़ देना उसके बाद लड़की उसकी बाइक पर बैठ गई कुछ दूरी पर जाने के बाद रास्ते में एक लड़के को देखकर लड़की ने कहा कि यह मेरा रिश्तेदार है इसे भी बाइक पर बिठा लो उसके बाद अमझेरा के आगे पहुंचे ही थे कि बाइक सवार लड़का लड़की ने बाइक सीमेंट फैक्ट्री के पीछे लेने की बात कही इस पर गजानन ने डैम के पास छोड़ने गया उस दौरान लड़की गजानन के पास आई और उसकी शर्ट की कॉलर पकड़कर उसे किस करने लगी
साथियों ने बनाई वीडियो
वहीं आरोपी लड़की के साथी लड़के ने मोबाइल से उसका फोटो खींच लिया उसके बाद साइड में बैठकर चार अन्य लड़के वहां आए और गजानंद को पीट दिया और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 20 हजार की मांग की मोबाइल बाइक छीन लिया उसके बाद गजानन 20 हजार लेकर मांगोद चौराहे पर आया और 20 देकर मोबाइल और बाइक वापस की । किंतु कुछ दिनों बाद लड़की ने गजानन को मोबाइल पर कॉल करके फोटो वायरल करने की धमकी दी और फिर 20 हजार की मांग की फिर कुछ दिन बाद 50 हजार की मांग की गई और पैसे नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी गई झूठे प्रकरण में फंसा देने की धमकी दी गई गजानन अमझेरा थाने पहुंचा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
युवती व युवक को किया गिरफ्तार
24 घंटे में ही आरोपी यूवति एक युवक को गिरफ्तार किया है वही अन्य चार लोगों की पुलिस को तलाश में जुटी ह3 जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा~~कमलसिंह पंवार टीआई अमझेरा
addComments
एक टिप्पणी भेजें