आशीष यादव, धार
अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य तय करें, कमी और ताक़त पहचाने,लक्ष्य हासिल करने में जुट जाएँ, मंजिल जरूर मिलेगी-कलेक्टर डॉ जैन
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंगलवार में ज़िले के तेरह मेरिट होल्डर बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें फ़लदार पौधे एवं स्वामी विवेकानंद की जीवनी सौंपी। इन बच्चों ने दसवी एवं बारहवी परीक्षा में ज़िले में अव्वल स्थान हासिल किया है।चर्चा के वक्त बच्चों द्वारा सबसे अधिक प्रश्न स्वयं के कैरीअर चयन को लेकर रहे। कलेक्टर डॉ जैन बोले छात्र छात्राएँ अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य तय करें।अपनी कमी और ताक़त पहचाने। पूरी ईमानदारी से लक्ष्य हासिल करने में जुट जाएँ मंजिल जरूर मिलेगी।
करीब एक घंटे की चर्चा में कलेक्टर ने कॅरियर निर्माण के टिप्स दिए। इस बीच कलेक्टर ने खुद के कैरीअर बदलाव न्यूरो सर्जन से आईएएस बनने तक के सफ़र की बातें बताई तो बच्चों ने ठहाके भी लगाए।आईएएस की परीक्षा में डॉ जैन का पहला ऑप्शन तो स्वाभाविक रूप मेडिकल साईस ही होना था पर दूसरे सब्जेक्ट के चयन में हुई दुविधा और अंततः पाली भाषा आप्ट कर पाई सफलता सभी को यह प्रेरणा दे गई कि सब्जेक्ट कोई भी हो कड़ी मेहनत का कोई तोड़ नहीं। कलेक्टर ने कहा इस उम्र में छात्र अपनी रूचि को समझें और उसे अपना कॅरियर बनाने में जुट जाएं। छात्रों ने आईएएस की परीक्षा में सफल होने के टिप्स पूछे तो कलेक्टर का जवाब था कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। हार्डवर्क का कोई आल्टरनेट नहीं कारणवश परीक्षा में कम अंक आते हैं तो भी छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। इसके बाद भी उन्हें कई अवसर मिलेंगे। पालकों एवं शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाएं। उसका मनोबल बढ़ाएं व सही मार्गदर्शन दें। कलेक्टर ने बच्चों को समझाया कोई जरूरी नहीं कि दिन-रात पढ़ाई की जाए। केवल यह ख्याल रहे कि जब भी पढ़ें ध्यान लगाकर पढ़ें। जिस विषय में कमजोर हो, उस पर सबसे ज्यादा मेहनत करें। उन्होंने कहा पूछने में संकोच न करें, ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता। अभी समय का सदुपयोग कर लें, बाद में मनोरंजन के लिए खूब समय रहेगा। किताबों से ही ज्ञान नहीं मिलता, ध्यान दें दुनिया में क्या चल रहा है। ज़िला पंचायत के सीईओ केएल मीणा ने भी बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए ज़रूरी टिप्स दिए। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन सहित बच्चों के पालक गण मौजूद थे।
इस दौरान कक्षा दसवीं के नालछा विकासखंड के अभिषेक पांडे, कुक्षी के भूपेंद्र मंडलोई, सरदारपुर की महक माहेश्वरी, कुक्षी की महक पाटीदार, कक्षा 12वीं में नालछा की राजनंदनी परमार, दिशा पटेल, बदनावर की आरसीन कुरैशी, धार की जानवी पाटिल, कुक्षी की कृति मुकाती, नालछा के आयुष मालेराव, मनावर की सिद्धि पाटीदार, निसरपुर के आर्यन राणे, उमरबन की साइना खान को सम्मानित किया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें