बाविसा ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की टोकसर में तैयारी पूर्ण जोड़े वह बटुक परिवार पहुंचने लगे

ओंकारेश्वर ( नि प्र )बाविसा ब्राह्मण समाज पारमार्थिक ट्रस्ट केंद्रीय कार्यालय सनावद के तत्वावधान में सनावद, बड़वाह,बेड़ियाँ, ओम्कारेश्वर, महेश्वर, खंडवा, सहित समस्त शाखाओं व केंद्रीय समिति के सहयोग से सामूहिक यग्योपवित* एवं विवाह संस्कार का मंगलमय आयोजन 11 मई 2022 वैशाख शुक्ल दशमी बुधवार को *टोकसर गौमुख (सनावद) में रखा गया है

विवाह समिति के मीडिया प्रभारी ललित दुबे तथा संयोजक राजेंद्र जोशी ने बताया कि गोमुरब टोकसर में आयोजित सामूहिक समाज के कार्यक्रम में 5 जोड़े तथा 22 बटु को की स्वीकृति समिति को प्राप्त हो चुकी है समिति द्वारा सभी शाखाओं के अध्यक्षों प्रमुखों को कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु दायित्व सौंपे गए हैं

श्री मती मंगला जोशी श्रीमती शैलजा पंडित श्री श्रीमती जयश्रीकानूनगो श्रीमती ममता दुबे इत्यादि महिला मंडल ने बताया कि बेड़िया ओकारेश्वर बड़वाह खरगोन भोजन व्यवस्था का दायित्व संभालेंगे

सामूहिक कार्यक्रम में 10 मई को समाज बंधुओं का आगमन होगा आवागमन हेतु सनावद समाज की धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था की गई है वहां से जो वाहन व्यवस्था नहीं कर पाए उनके लिए समाज द्वारा कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था और ठहरने की व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं 


11 मई को ब्रह्म मुहूर्त में पटुको का उपनयन संस्कार एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधु कार्यक्रम में पहुंचेंगे समस्त शाखाओं में बाविसा ब्राह्मण समाज परमार्थिक ट्रस्ट सनावद अध्यक्ष देवेंद्र पाठक राजेंद्र पंडित नवीन दुबे प्रहलाद जोशी संजय पाठक उमाशंकर जी पाठक शंकर लाल दुबे स्वजाती बंधुओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।




टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र