फेक्ट्री में करते थे काम, बेरोजगार होने से किया था लूट का प्लान, आरोपियों को सायबर क्राईम एवं थाना तिरला पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोयरा फेक्ट्री पीथमपुर से मेघनगर झाबुआ सरिया ले जाते समय ड्रायवर-कंडक्टर को गोली मारकर की लूट

आशीष यादव, धार

पिछले दिनों आरोपियों ने लूट के 08 टन सरिये को दो ट्रेक्टरो में भरकर, खाली आयसर को गंधवानी क्षेत्र के जंगलो में छिपाया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल कीमत 1,00,000 रुपए ., 02 टेक्टर-ट्राली कीमत 10,00,000 रू. व लूटा गया पूर्ण मश्रुका 08 टन लोहे का सरिया कीमत 6,40,000 रू, आयशर कीमत 10,00,000 रू. व वीवो कंपनी का मोबाइल 8,000 रू. कुल मश्रुका कीमत 27,48,000 रू. जप्त। आरोपियों से पूछताछ जारी, लूट की पीछे और भी रहस्य खुल वही रात करीब 09ः00 बजे थाना तिरला क्षेत्रान्तर्गत इन्दौर-अहमदाबाद फोर लेन तिरला फाटा के पास मोयरा कंपनी पीथमपुर से मेघनगर 08 टन सरीया भरकर ले जाती आयशर गाडी एमपी 13 जीए 1729 को अज्ञात आरोपीयों द्वारा आयसर रोककर उसके ड्रायवर गौतम पिता फतिया भील व क्लिनर रमेश पिता जोगी भील नवासी मेघनगर को मोटर सायकल आगे लगाकर रोक कर आरोपीयों ने देशी पिस्टल से ड्रायवर के हाथ मे तथा क्लिनर के पैर में गोली मारकर उक्त सरिये से भरी हुई आयशर को ग्राम मुजाल्दा,पटेलपुरा थाना गंधवानी के जंगल मे ले जाकर ड्रायवर क्लिनर को वंही उतार दिया व आयशर मे रखा हुआ सरीया लूट लिया। फरियादी ड्रायवर गौतम की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तिरला में अपराध क्र. 158/22 धारा 342,394,397,364 भादवि व 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 


अज्ञात आरोपियों द्वारा व्यस्त इन्दौर-अहमदाबाद फोर लेन मार्ग पर आयसर को रोककर व गोली मारकर लूट करने वाली वारदात से स्थानीय जनता में भय व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था। मामले की गंभीरता व सनसनीखेज प्रकरण होने से प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी व लूटे गए मश्रुका की शीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्रसिंह धुर्वे, सायबर क्राईम पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सुश्री यशस्वी शिंदे, एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर, थाना प्रभारी तिरला भागचंद्र तंवर के साथ-साथ सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को लगाया गया था।

प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 17.05 को आयशर क्र. एमपी 13 जीए 1729 को थाना गंधवानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुजाल्दा के घने जंगल से खाली व लावारिस हालत में सायबर क्राईम टीम एवं थाना तिरला पुलिस ने जप्त की। परंतु लूट में गया 08 टन सरिया व आरोपीगण अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे, जिसके लिए सायबर क्राईम टीम एवं थाना तिरला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को फैलाया गया।

इसी तारम्मय में सायबर क्राईम प्रभारी त्रिलोक सिंह बैंस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुजाल्दा का रहने वाला कुंवरसिंह पिता सोमला भीलाला ने ही उक्त वारदात उसके अन्य दोस्तो के साथ मिलकर की है, तथा उसने ही आयसर में भरा सरिया दो अलग-अलग ट्रेक्टर-ट्राली से खाली कर, खाली आयसर को ग्राम मुजाल्दा के घने जंगलों में छिपाया था। जिस पर से सायबर क्राईम टीम व थाना तिरला टीम द्वारा कुवर सिंह पिता सोमला भील उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मुजाल्दा थाना गंधवानी को दिनांक 18.05.22 को थाना तिरला लाकर पूछताछ की, जिसने पुछताछ में अन्य आरोपीयान सुरैश पिता सुखलाल भीलाला निवासी ग्राम मल्हैरा थाना गंधवानी व फरसिंह पिता सतिया मूवेल निवासी गंधवानी व दो बाल अपचारीयों के साथ मिलकर उक्त वारदात करना कबूल किया। सबब कुंवर सिंह को थाना तिरला पुलिस ने दिनांक 18.05. को गिरफ्तार किया गया। 

प्रकरण में 02 बालअपचारी सहित आरोपी सुरेश पिता सुखलाल भीलाला निवासी ग्राम मल्हैरा थाना गंधवानी व आरोपी फरसिंह पिता सतिया मूवेल निवासी गंधवानी कुल 04 आरोपियों को सायबर क्राईम एवं थाना तिरला पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 22.05.2022 को पीथमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये चारो आरोपीगण से लूट की घटना कारित करने के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने पुलिस को बताया कि वे चारो व्यक्ति पूर्व में पीथमपुर की प्रायवेट सरिया फेक्ट्री में मजदूरी करते थे, काम छूट जाने से बेरोजगार होने व एक साथ आसानी से पैसा कमाने की चाह में हम चारो ने कुंवरसिंह भीलाला के साथ मिलकर आयशर लूट करने की प्लानिंग की थी।

आरोपी कुंवरसिंह की निशानदेही से दो ट्रेक्टर मय ट्राली व आठ टन सरिया बरामद किया गया व आरोपी सुरेश से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल व आरोपी फरसिंह से आयसर वाहन के कागजात व बिल्टी व दो बाल अपचारीयों से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल व एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के कुल मश्रुका कीमत 27,48,000 रू. जप्त कर कर लिया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान 02 अन्य व्यक्ति संतोष पिता भुवानसिंह व सुनिल पिता गुमान निवासीगण ग्राम जोगिया थाना टांडा की भी भूमिका उक्त लूट की वारदात में पाई गई है, जिनको भी शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।  

गिरफ्तार हुए 05 आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी मनावर नीरज बिरथरे व उनकी टीम, थाना गंधवानी के थाना प्रभारी श्री रामसिंह राठौर व उनकी टीम तथा थाना टांडा के थाना प्रभारी श्री विजय वास्कले व उनकी टीम व थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक भागचंद तंवर हमराह सउनि. प्रमोद चैहान, प्र.आर. 448 कैलाश कटारे, आर. 251 मुलसिंह तथा सायबर क्राईंम ब्रांच प्रभारी त्रिलोकसिंह बैस ,सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. 12 राजेश चौहान, आर. 518 गुलसिंह अलावा, आर. 70 बलराम भंवर, आर. 632 राहुल जायसवाल, 776 संग्रामसिंह लौधी, सायबर शाखा से आर. 71 सर्वेशसिंह सौलंकी, आर. 223 प्रशांतसिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक धार महोदय ने टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र