आशीष यादव, धार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अतिवृष्टि एवं असामान्य रूप से निरन्तर वर्षा होने पर जल जनित रोगो की अधिकता संभावित होती है। नदियों पर निर्मित प्रमुख बांधो से पानी छोडने की स्थिति से भी कई बार बाढ की स्थिति निर्मित होने की संभावना होती है। उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुऐं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी सुनिश्चित की गई है। जिसमें अतिवृष्टि एवं बाढ से संभावित रोग जैसे - गैस्ट्रोइन्ट्राईटिस, डायरीया, डिसेन्ट्री, टाईफाईड आदि बीमारी के साथ - साथ एकत्रित पानी मे वेक्टर के पनपने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि की तीव्र संभावना होती है। जिले मे जल जनित तथा वेक्टर बोर्न रोगो की आशंका वाले समस्या मूलक ग्रामो तथा दुर्गम क्षैत्रो को चिन्हित किया गया है। अतिवृष्टि एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु चिकित्सक, ए.एन.एम., फार्मासिस्ट, ड्रेसर आदि को सम्मीलित करते हुऐं जिला स्तर पर 02 एवं विकास खण्ड स्तर पर 01-01 काम्बेक्ट टीम का गठन किया गया है। संक्रामक रोगो की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मैदानी अमलो यथा आशा, ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू., सी.एच.ओ. एल.एच.व्ही., सुपरवाईजर आदि का सेक्टर एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित बैठको मे उन्मूखीकरण किया जा रहा है। अतिवृष्टि मे होने वाली बीमारियों के उपचार हेतु आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. तथा सी.एच.ओ. एवं समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ व जिला औषधि भण्डार शाखा मे आवश्यक जीवन रक्षक औषधियो ओ.आर.एस., क्लोरिन टेबलेट, पेरासिटीमॉल टेबलेट, आदि का भण्डार व आक्समिक स्थिति से निपटने हेतु जिला चिकित्सालय धार व सामु.स्वा.केन्द्रो पर वार्ड मे बिस्तर व आवश्यक उपकरणो कि व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अतिवृष्टि एवं संक्रामक रोगो की रोकथाम , नियंत्रण एंव सूचनाओ के आदान प्रदान हेतु जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाकर अधिकारी एवं कर्मचारी को प्रभारी बनाया गया है। इनमें सुश्री तारा यादव डिप्टी एम.ई.आय.ओ. मोबाइल नंबर 94071-23710, डॉ. श्रीनिबास साहू ऐपिडेमियोलॉजिस्ट मोबाइल नंबर 63015-85015 शामिल है। उन्होंने आम जनता से अपील की गई है कि यदि जिले मे कही भी आपात स्थिति अथवा संक्रामक बीमारी का प्रकोप होता है, तो उसकी सूचना तत्काल इन मोबाइल नम्बरो पर उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
addComments
एक टिप्पणी भेजें